14-Jan-2023 08:26 PM
3916
लखनऊ, 14 जनवरी (संवाददाता) तमिलनाडु के खिलाफ लखनऊ में रविवार से खेले जाने वाले सीके नायडू ट्रॉफी मुकाबले में समीर रिजवी उत्तर प्रदेश की अंडर-25 टीम की कप्तानी करेंगे।
उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसियेशन (यूपीसीए) के सूत्रों ने शनिवार को बताया कि रिजवी के नेतृत्व वाली 20 सदस्यीय टीम में राहुल राजपाल, हर्ष त्यागी, अंश यादव, सिद्धार्थ यादव, स्वस्तिक चिकारा, अभिषेक यादव, आदित्य सिंह (विकेटकीपर), प्रांजल सैनी (विकेटकीपर), कृतज्ञ सिंह, नदीम, बॉबी यादव, पूर्णांक त्यागी, कुणाल त्यागी, वैभव चौधरी, करण चौधरी, ईशान गोयल, सावन सिंह, जीशान अंसारी और अभिषेक गोस्वामी शामिल हैं।...////...