सीमा पार हेरोइन तस्करी के मॉड्यूल का भंडाफोड़,50 करोड़ के 10 किलो हेरोइन जब्त, आठ गिरफ्तार
26-Jul-2025 03:04 PM 3147
अमृतसर 26 जुलाई (संवाददाता) पंजाब में सीमा पार से मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई करते हुए, अमृतसर कमिश्नरेट पुलिस और काउंटर इंटेलिजेंस ने पाकिस्तान स्थित तस्करों से सीधे जुड़े एक सुसंगठित हेरोइन तस्करी गिरोह का भंडाफोड़ किया है तथा उनके पास से 50 करोड़ रुपये से अधिक कीमत के 10 किलो हेरोइन बरामद की है। पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने शनिवार को बताया कि पुलिस ने दो अलग अलग मामलों में एक किशोर सहित आठ तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से दस किलो एक सौ ग्राम हेरोइन बरामद की है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत लगभग 50 करोड़ रुपए बताई जा रही है। डीजीपी ने बताया कि मुख्य आरोपी सरबजीत उर्फ जोबन, जो सीमावर्ती क्षेत्र के एक गाँव से सक्रिय है, सीमा पार कुख्यात तस्कर राणा के सीधे संपर्क में है। उसे एक किशोर के साथ गिरफ्तार किया गया है और उनके पास से एक किलो हेरोइन बरामद की गई है।उससे पूछताछ के बाद अजनाला से दो और तस्करों - धर्म सिंह और कुलबीर सिंह - को गिरफ्तार किया गया, जिनके पास से पांच किलो से अधिक हेरोइन बरामद की गई। उनके दो मोटरसाइकिल भी जब्त किए गए हैं। डीजीपी ने बताया कि पुलिस थाना एयरपोर्ट और पुलिस थाना छेहरटा में एनडीपीएस अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई। उन्होंने बताया कि एक बड़े खुफिया अभियान में, काउंटर इंटेलिजेंस - अमृतसर ने सीमा पार हेरोइन तस्करी के एक मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया और पाकिस्तान स्थित तस्कर से सीधे जुड़े चार प्रमुख गुर्गों को गिरफ्तार किया। आरोपियों ने अटारी में भारत-पाक सीमा के पास से हेरोइन की एक खेप बरामद की थी और उसे पहुँचाने के लिए रास्ते में ही उन्हें रोक लिया गया। उनके पास से चार किलो हेरोइन बरामद हुई है। इस सम्बन्ध में एक मामला दर्ज किया जा रहा है और आगे और पीछे के संबंधों सहित पूरे नेटवर्क का पता लगाने के लिए आगे की जाँच जारी है। उन्होंने कहा कि पंजाब पुलिस सीमा पार ड्रग सिंडिकेट को खत्म करने और पंजाब को नार्को-आतंकवाद की चपेट से बचाने के लिए प्रतिबद्ध है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^