17-Jun-2022 09:17 PM
4515
राजकोट, 17 जून (AGENCY) दिनेश कार्तिक (55) के आतिशी अर्द्धशतक की मदद से भारत ने शुक्रवार को तीसरे टी20 मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका के सामने 170 रन का लक्ष्य रखा।
दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाज़ी के लिये बुलाया और सीरीज़ का अपना पहला मैच खेल रहे लुंगी एनगिदी ने सलामी बल्लेबाज़ रुतुराज गायकवाड़ (5) को दूसरे ओवर में ही चलता किया। मारको जैनसेन ने तीसरे ओवर में श्रेयस अय्यर (4) को आउट किया और भारत ने 24 रन पर ही दो विकेट गंवा दिये।
जल्दी विकेट गंवाने के कारण भारत की शुरुआत धीमी रही और टीम पावरप्ले में सिर्फ 40 रन ही बना सकी। पावरप्ले समाप्त होते ही सलामी बल्लेबाज़ इशान किशन भी 25 गेंदों पर 27 रन बनाकर आउट हो गये। अपनी पारी में इशान ने तीन चौके और एक छक्का लगाया।
कप्तान रिषभ पंत (17) और उपकप्तान हार्दिक पांड्या (46) के बीच 41 रन की साझेदारी हुई, लेकिन पंत पारी की रफ्तार बढ़ाने की कोशिश में अपना विकेट गंवा बैठे। पंत ने 17 रन बनाने के लिये 21 गेंदें खेलीं और सिर्फ दो चौके
लगाये।
तेरह ओवर की समाप्ति के बाद भारत के सिर्फ 81 रन पर चार विकेट गंवाकर संकट में लग रही थी, मगर कार्तिक ने अपनी विस्फोटक बल्लेबाज़ी से टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। कार्तिक ने सिर्फ 27 गेंदें खेलकर नौ चौकों और दो छक्कों की बदौलत 55 रन बनाये। पांड्या ने कार्तिक का साथ देते हुए 31 गेंदों पर 46 रन बनाये। अपनी ज़िम्मेदार पारी में पांड्या ने तीन छक्के और तीन चौके लगाये।
भारत ने अंतिम पांच ओवरों में 73 रन जोड़े और छह विकेट के नुकसान पर 169 रन बनाये। दक्षिण अफ्रीका के लिये एनगिदी ने तीन ओवर में 20 रन देकर दो विकेट लिये, जबकि मारको जैनसेन, ड्वेन प्रिटोरियस, आनरिक नॉर्खेया और केशव महाराज को एक-एक विकेट हासिल हुआ।
2-1 से आगे चल रही अफ्रीका यदि यह मैच जीत लेती है तो वह सीरीज़ पर कब्जा कर लेगी।...////...