सीरियाई क्षेत्र में 14 किलोमीटर अंदर तक घुसी इजरायली सेना
08-Dec-2024 10:03 PM 5957
तेल अवीव/दमिश्क 08 दिसंबर (संवाददाता) इजरायली सेना सीरियाई क्षेत्र में रविवार को 14 किलोमीटर अंदर तक घुस गयी है। इजरायली मीडिया ने आज यह जानकारी दी। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने रविवार को गोलान हाइट्स की यात्रा के दौरान कहा,“इजरायल सीरिया में हो रहे घटनाक्रम पर बारीकी से नजर रखेगा और इजरायल की सीमाओं तथा सुरक्षा की रक्षा के लिए हरसंभव प्रयास करेगा।” उन्होंने कहा कि इजरायल सीरिया में रहने वाले सभी लोगों के साथ अपनी अच्छी पड़ोस नीति के प्रति प्रतिबद्ध रहेगा। उन्होंने कहा,“हम अच्छी पड़ोस की नीति को जारी रख रहे हैं, जिसे हमने तब लागू किया था, जब हमने यहां (गोलान हाइट्स) एक फील्ड अस्पताल खोला था, जिसने गृहयुद्ध में घायल हजारों सीरियाई लोगों को सहायता प्रदान की गै। सैकड़ों सीरियाई बच्चे यहां, इजरायल में पैदा हुए हैं। इसी तरह हम सीरिया में अपनी सीमा से परे सभी लोगों के लिए शांति का हाथ बढ़ाते हैं। ड्रूज, कुर्द, ईसाई और उन मुसलमानों के लिए जो इजरायल के साथ शांति से रहना चाहते हैं।” इजरायली रक्षा मंत्री इजरायल कैट्ज ने रविवार को कहा कि इजरायली सेना ने कब्जे वाले गोलान हाइट्स में इजरायली बस्तियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सीरिया के साथ सीमा पर बफर जोन पर नियंत्रण कर लिया है। श्री कैट्ज़ ने कहा,“प्रधानमंत्री (नेतन्याहू) और मैंने मंत्रिमंडल की मंजूरी से आईडीएफ को बफर जोन और प्रमुख स्थानों पर कब्जा करने का आदेश दिया, ताकि गोलान हाइट्स पर स्थित सभी इजरायली बस्तियों - यहूदी और ड्रूज़ - की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके, ताकि उन्हें सीमा के दूसरी ओर से आने वाले खतरों के संपर्क में न लाया जा सके।” सर्वश्री नेतन्याहू और कैट्ज़ ने रविवार की सुबह गोलान हाइट्स में माउंट बेंटल का दौरा किया। इज़रायली वायु सेना ने सीरिया के दक्षिण और दमिश्क में हथियार डिपो पर हमला किया है। इज़रायल के कान न्यूज चैनल ने रविवार को इज़रायली सुरक्षा बलों में एक अज्ञात स्रोत का हवाला देते हुए अपनी रिपोर्ट में यह जानकारी दी। इज़रायल ने कथित तौर पर यह कदम इस चिंता के कारण उठाया कि हथियार आतंकवादियों द्वारा जब्त किए जा सकते हैं। सीरियाई समाचार पत्र ‘अल-वतन’ ने बताया कि इससे पहले दिन में पश्चिमी दमिश्क के अल-मज़्ज़ह जिले में एक विस्फोट हुआ। उधर, युद्ध विराम की घोषणा के बावजूद इजरायल और लेबनान के बीच तनाव बरकरार है। इजरायल की ओर से हमले जारी हैं। लेबनान की राष्ट्रीय समाचार एजेंसी (एनएनए) के मुताबिक दक्षिणी लेबनान के बिंट जेबिल जिले के बेत लिफ गांव पर इजरायली हवाई हमले में चार लोगों की मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गए। एनएनए ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि नागरिक सुरक्षा टीमों ने चार सीरियाई लोगों के शव बरामद किए हैं, जो 24 नवंबर को बेरूत के बस्ता स्थित एक आवासीय इमारत को निशाना बनाकर किए गए इजरायली हवाई हमले में मारे गए थे। इजरायली वायु सेना ने शुक्रवार को भी सीरिया-लेबनानी सीमा के पास हवाई हमले किए थे। आईडीएफ ने कहा था कि उसने ‘हथियार तस्करी मार्गों’ को निशाना बनाकर वार किया था। इन मार्गों का उपयोग हिजबुल्लाह द्वारा हथियारों के ट्रांसपोर्ट के लिए किया जाता था। गौरतलब है कि अमेरिका और फ्रांस की मध्यस्थता से 27 नवंबर को युद्ध विराम लागू हुआ, जिसका उद्देश्य इजरायल और लेबनानी सशस्त्र समूह हिजबुल्लाह के बीच लगभग 14 महीने से चल रही लड़ाई को रोकना था। समझौते के तहत, दोनों पक्ष 60 दिनों के लिए शत्रुता समाप्त करने पर सहमत हुए, जिसमें इजरायल धीरे-धीरे दक्षिणी लेबनान से अपनी सेना वापस ले लेगा और हिजबुल्लाह लिटानी नदी के उत्तर में पीछे हट जाएगा।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^