26-Jun-2025 06:30 PM
5870
नयी दिल्ली 26 जून (संवाददाता) केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज गुजरात में गिफ्ट सिटी और आईएफएससीए में बाजार सहभागियों के साथ बैठक की।
श्रीमती सीतारमण की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में बैंकों, बीमा कंपनियों, वित्त कंपनियों, फंड प्रबंधन, पूंजी बाजार, एजेंट और भुगतान सेवा प्रदाताओं, आईटीएफएस, विमान पट्टे, जहाज पट्टे, बीएटीएफ सेवाओं, टेकफिन कंपनियों और उच्च शिक्षा सहित 20 से अधिक बाजार सहभागियों के वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया।...////...