सेलेक्टर होने पर शिवम को टी20 विश्वकप के लिये जरुर लेता: इरफान
06-Apr-2024 01:40 PM 4609
मुबंई 06 अप्रैल (संवाददाता) भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज और टीवी कमेंटेटर इरफान पठान ने उभरते सितारे शिवम दुबे की वकालत करते हुये कहा कि अगर वह चयनकर्ता की भूमिका में होते तो वेस्टइंडीज और अमेरिका में खेले जाने वाले टी20 विश्वकप के लिये न सिर्फ भारतीय टीम में उसका चयन करते बल्कि उनके प्रदर्शन पर भी पैनी निगाह बना कर रखते। स्टार स्पोर्ट्स के क्रिकेट लाइव शो पर इरफान ने कहा “ मैं निश्चित रूप से टी20 विश्वकप के लिये उसका चयन करूंगा। अगर मैं चयनकर्ता होता, तो मैं उस पर कड़ी नजर रखता। मैं वास्तव में उसे टी20 विश्व कप टीम में लूंगा क्योंकि उनमें स्पिन खेलने की अद्धुत क्षमता है। सही मायनो में कहा जाये तो वह स्पिनरों की धज्जियां उड़ा रहा है। उसे क्रीज पर जाकर स्पिनरों के खिलाफ सेट होने की कोशिश करने की जरूरत नहीं है।” उन्होने कहा “ हमने इसे इस आईपीएल और पिछले सीज़न में भी देखा है, हमने उन्हें गुणवत्ता वाले कलाई के स्पिनरों के खिलाफ, फिंगर स्पिनरों के खिलाफ देखा है। और जब आपके पास ऐसा बल्लेबाज है तो आप उसका फायदा क्यों नहीं उठाना चाहते। ध्यान रखें, वह तेज़ गेंदबाज़ों के ख़िलाफ़ भी ख़राब बल्लेबाज़ नहीं है। लोग भूल जाते हैं कि वह मुंबई से आते हैं. जहां आपको काफी उछाल देखने को मिलेगा।” उन्होने कहा कि भारतीय टीम में कौन से बल्लेबाज हैं जो वास्तव में मिडिल ओवरों में खेल सकते हैं, जो खेल खत्म कर सकते हैं, जो वास्तव में स्पिनरों को खत्म कर सकते हैं। हमारे पास हार्दिक पांडया और रिंकू सिंह के अलावा ऋषभ पांडे हैं, अगर वह खेलने के लिए फिट है। लेकिन ऋषभ, को ऑफ-स्टंप के बाहर गेंदबाजी करते हैं, जब तक कि वह स्विच हिट का उपयोग नहीं करता है, हमने उसके खेलने में कुछ प्रतिबंध देखा है। तो, वहां और कौन है। निश्चित रुप से शिवम दुबे, मुझे नहीं लगता कि कोई अन्य व्यक्ति ऐसा है जो हिट करने और वास्तव में स्पिनरों को खत्म करने और मारने की बात करता है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^