सेलिब्रिटी मास्टरशेफ में अर्चना गौतम और राजीव अदतिया शिरकत करेंगे
08-Jan-2025 03:58 PM 6711
मुंबई, 08 जनवरी (संवाददाता) रियलिटी टीवी स्टार अर्चना गौतम और उद्यमी राजीव अदातिया रियलिटी शो, सेलिब्रिटी मास्टरशेफ में शिरकत करेंगे।इस नए साल में सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन रियलिटी शो, सेलिब्रिटी मास्टरशेफ - अब उन सबकी सीटी बजेगी लॉन्च कर रहा है।इस फॉर्मेट में कुछ सेलिब्रिटी शामिल होंगे, जो अपनी ग्लैमरस लाइफ को छोड़कर एप्रन और शेफ हैट पहनकर सेलिब्रिटी मास्टरशेफ के प्रतिष्ठित खिताब के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगे। इस सीजन के रोमांचक लाइनअप में रियलिटी टीवी स्टार अर्चना गौतम और उद्यमी राजीव अदातिया के अलावा इंडस्ट्री की अन्य जानी-मानी हस्तियां शामिल हैं।अपने पिता की विरासत को आगे बढ़ाने के दृढ़ संकल्प से प्रेरित अर्चना यह साबित करने के मिशन पर हैं कि वह रियलिटी शो सेंसेशन से कहीं बढ़कर हैं। सेलिब्रिटी मास्टरशेफ में होने के बारे में बात करते हुए, अर्चना ने कहा,मेरे पिता, जो सेना में कुक हैं, ने मुझे खाना पकाने के प्रति प्यार और दृढ़ता का मूल्य सिखाया। मुझे अभी भी मास्टरशेफ सीजन 1 से खारिज किए जाने की निराशा याद है, और अब, मैं सेलिब्रिटी मास्टरशेफ के साथ इस विशेष संस्करण का हिस्सा बनने के लिए बहुत उत्साहित हूं। यह सिर्फ़ अपने लिए खिताब हासिल करने के बारे में नहीं है, बल्कि अपने पिता की विरासत का सम्मान करने के बारे में है और मैं यह साबित करने के लिए यहाँ हूँ कि अस्वीकृति अंत नहीं है, बल्कि एक नई शुरुआत है।राजीव ने कहा,मास्टरशेफ़ ने मुझे नहीं चुना, मैंने इसे अपने लिए प्रकट किया। मैं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर और भारत में इस सीरीज़ का बहुत बड़ा प्रशंसक हूं। मैं इस रसोई में एक तूफान लाने जा रहा हूं, दर्शकों को मेरा एक ऐसा पक्ष दिखाने जा रहा हूँ जो दुनिया को कम ही पता है। मैं बचपन से ही खाना बना रहा हूं और मुझे ऐसे फ्लेवर कॉम्बिनेशन के साथ प्रयोग करना बहुत पसंद है जो अनोखे तो होते हैं लेकिन एक बार बन जाने के बाद आपके होश उड़ा देते हैं।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^