सेमीकंडक्टर उद्योग के अनुकूल परिस्थित नहीं बना सकी थीं पिछली सरकारें: चंद्रशेखर
25-Jul-2023 06:41 PM 5618
गांधीनगर, 25 जुलाई (संवाददाता) केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स एवं आईटी और कौशल विकास एवं उद्यमिता राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेखर ने मंगलवार को कहा कि सेमीकंडक्टर जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्र की पूर्व की सरकारों ने या तो अनदेखी की या फिर वे इस क्षेत्र के अवसर का लाभ उठाने में विफल रहीं। श्री चन्द्रशेखर ने आज यहां सेमीकंडक्टर उद्योग की प्रदर्शनी- सेमीकॉन इंडिया 2023 के उद्घाटन पर संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि अपने समय में अलग-अलग सरकारों ने विभिन्न तरीके से इस बहुत ही महत्वपूर्ण सेक्टर (सेमीकंडक्टर विनिर्माण उद्योग) को एक तरह से नजरंदाज किया या उन्होंने इसके अवसर को गंवा दिया। सेमीकॉन इंडिया 2023 प्रदर्शनी का उद्घाटन गुजरात के मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र भाई पटेल ने किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को यहां सेमीकॉन इंडिया 2023 सम्मेलन को का उद्घटन करेंगे और उसे संबोधित करेंगे। उन्होंने कहा, “70 साल से दुनिया में विभिन्न देश सेमीकंडक्टर और इलेक्ट्रॉनिक्स के क्षेत्र में प्रगति कर रहे हैं, लेकिन हमारा देश इस क्षेत्र में या तो असफल रहा या हमने इसे नजरंदाज किया।’’ राज्यमंत्री ने कहा कि अलग-अलग सरकारों ने अलग-अलग तरीके से इस बहुत ही महत्वपूर्ण सेक्टर को एक तरह से नजरंदाज किया या वो इसमें असफल रहे। उन्होंने कहा, ‘‘स्वतंत्र भारत के इतिहास में पहली बार इस तरह का प्रयास किया गया है जिससे बीते 15 महीने में इतनी प्रगति हुई है जितनी पिछले 70 साल में देखने को नहीं मिली थी।’’ श्री चंद्रशेखर ने कहा, ‘‘सेमीकॉन इंडिया हमारे देश की टेक्नोलॉजी के वार्षिक कैलेंडर में महत्वपूर्ण इवेंट है। 15 महीने पहले 2022 में भारत का पहला सेमीकॉनइंडिया कार्यक्रम बेंगलुरु में हुआ था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने दिसंबर 2021 में देश के सामने भारत को सेमीकंक्टर राष्ट्र बनाने का लक्ष्य रखा।’’ उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के सपने के अनुरूप सेमीकॉन इंडिया से पहले ही यहां फ्यूचर डिजाइन (भविष्य की डिजाइन) पर पहला रोडशो किया था। उन्होंने बताया कि इस समय देश में सेमीकंडक्टर उद्योग पारिस्थितिकी तंत्र में डिजाइन में नवाचार, अनुसंधान, प्रतिभशाली मानव संसाधन, पैकेजिंग और फैब एवं इनसे जुड़ी आपूर्ति श्रृंखला को खड़ा करने की कोशिश की जा रही है। इस प्रयास में गुजरात सरकार की साझेदारी की सराहना करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इस प्रदर्शनी से छात्रों एवं युवाओं को काफी कुछ सीखने का मौका मिलेगा। प्रदर्शनी में माइक्रान, अप्लायड मैटेरिल्स, लैम रिसर्च, इंटेल जैसी कंपनियों के अलावा आईआईटी मुंबई, आईआईएससी बेंगलुरु जैसे संस्थानों ने हिस्सा लिया है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^