सेनेगल से मिली हार से कतर की मुश्किलें बढ़ी
25-Nov-2022 11:25 PM 1666
दोहा 25 नवंबर (संवाददाता) फीफा विश्व कप में शुक्रवार को मेजबान कतर को सेनेगल के खिलाफ 1-3 से हार का मुंह देखना पड़ा। मौजूदा टूर्नामेंट में यह लगातार उसकी दूसरी हार थी। इससे पहले इक्वाडोर ने 2-0 से शिकस्त दी थी। मैच के पहले हाफ में सेनेगल के बोलाए डीआ ने 41 वें मिनट में शानदार गोल कर अपनी टीम को 1-0 की बढ़त दिला दी जबकि मैच के 48वें मिनट ने फामारा डाइडहीओ ने कतर के गोलकीपर को छकाते हुये एक और गोल कर अंतर को 2-0 कर दिया।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^