11-Nov-2021 11:11 AM
3807
रायपुर । छत्तीसगढ़ प्रदेश में टीकाकरण अभियान के बीच सात जिले हैं, जहां वैक्सीनेशन की रफ्तार अन्य जिलों में मुकाबले कम देखी जा रही है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार सरगुजा, बेमेतरा, बलौदाबाजार, बीजापुर, नारायणपुर, बलरामपुर और मुंगेली ऐसे जिले हैं। जिन्होंने टीकाकरण की शुरुआत से अब तक 70 फीसद लक्ष्य को भी पहली डोज नहीं लगा पाए हैं। आंकड़ों पर गौर करें तो महासमुंद और रायगढ़ में लक्ष्य के अनुसार 100 फीसद लोगों को पहली डोज लगाई जा चुकी है। जबकि 12 जिलों में लक्ष्य के अनुसार 70 फीसद से अधिक लोगों को पहली डोज व सात जिलों के 80 फीसद से अधिक लोगों को पहली डोज लगाई जा चुकी है। प्रदेश में अब तक 2.39 करोड़ टीके लगाए जा चुके हैं। इसमें से 1.62 करोड़ को पहली डोज जबकि 77 लाख से अधिक को दोनो टीके लगाए गए हैं।
vaccination..///..seven-districts-of-chhattisgarh-backward-in-vaccination-327515