शाह कल सम्राट विक्रमादित्य महानाट्य के समापन अवसर पर होंगे शामिल
13-Apr-2025 10:56 PM 6166
नई दिल्ली/भोपाल, 13 अप्रैल (संवाददाता) विक्रमोत्सव अंतर्गत सम्राट विक्रमादित्य पर दिल्ली में महानाट्य के महामंचन के समापन अवसर पर केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित होंगे। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव और दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता इस अवसर पर विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। सांस्कृतिक अभ्युदय से समृद्धि पथ पर अग्रसर मध्यप्रदेश के थीम पर गत 12 अप्रैल से विक्रम संवत के प्रवर्तक सम्राट विक्रमादित्य के महानाट्य का 3 दिवसीय आयोजन किया जा रहा है। 14 अप्रैल को भी महानाट्य का मंचन माधवदास पार्क लाल किला दिल्ली में शाम 7 बजे से 9 बजे तक होगा। इस अवसर पर आर्ष भारत, मध्यप्रदेश में पर्यटन तथा मध्यप्रदेश के व्यंजनों को भी प्रदर्शित किया गया है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^