शाह ने दिल्ली के गांवों में 383 करोड़ रूपए के विकास कार्यक्रमों का उद्घाटन किया
11-Mar-2024 11:34 PM 7856
नयी दिल्ली 11 मार्च (संवाददाता) केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राजधानी दिल्ली के ग्रामीण इलाकों के विकास के लिए एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए सोमवार को 'दिल्ली ग्रामोदय अभियान' के तहत 383 करोड़ रुपए की लागत से 41 गांवों में पाइप्ड नैचुरल गैस (पीएनजी) सुविधा और 178 गांवों में विभिन्न विकास कार्यों का उद्घाटन किया। इस अवसर पर पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी और दिल्ली के उपराज्यपाल वी के सक्सेना सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे। श्री शाह ने इस मौक़े पर कहा कि आज दिल्ली के ग्रामीण क्षेत्रों के लिए एक महत्वपूर्ण दिन है क्योंकि दिल्ली के 41 गांवों में पाइपलाइन से गैस पहुंचने की शुरूआत हो रही है। उन्होंने कहा कि इसके साथ ही 178 गांवों के विभिन्न विकास कार्यों की शुरूआत हो रही है। उन्होंने कहा कि दिल्ली के गांवों में ढांचागत विकास और जीवनस्तर को सुधारने के लिए 900 करोड़ रुपए आवंटित किए गए थे लेकिन इस पैसे का कोई उपयोग नहीं होता था। केन्द्रीय गृह मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पिछले 10 साल में देश में एक नई संस्कृति की शुरूआत की। उन्होंने कहा कि पहले नेता बहुत सारे वादे करते थे, लेकिन न जनता उनका हिसाब मांगती थी और न नेता हिसाब लेकर जनता के सामने जाते थे। उन्होंने कहा कि श्री मोदी ने जो कहा, वो किया और वादों को धरातल पर उतारने का काम किया। 'दिल्ली ग्रामोदय अभियान' के तहत सड़कों, नालों, फुटपाथों और केंद्रीय मार्गों का निर्माण और सुधार, बागवानी कार्य के साथ-साथ सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट और डिसेंट्रलाइज्ड सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट , सीवेज पंपिंग स्टेशन , वर्षा जल संचयन का प्रावधान, तालाबों और जलाशयों का विकास और रखरखाव, पार्कों का विकास, खेल के मैदान और खेल सुविधाओं, ग्राम पुस्तकालय, सामुदायिक हॉल का निर्माण और मवेशियों की देखभाल जैसे काम किए जा रहे हैं। इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड द्वारा 20 करोड़ रुपए की लागत से 100 किमी पाइपलाइन नेटवर्क का प्रसार कर 41 गांवों में पाइप्ड नैचुरल गैस की आपूर्ति भी आज से शुरू की गई है। सरकार राष्ट्रीय राजधानी में हरित ऊर्जा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है क्योंकि पी एन जी सुरक्षित, सस्ती और पर्यावरण के अनुकूल है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^