शाह ने गांधीनगर को दी 279 करोड़ रुपए के विकास कार्यों की भेंट
12-Jun-2022 11:07 PM 4930
गांधीनगर, 12 जून (AGENCY) केंद्रीय गृह मंत्री तथा सहकारिता मंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल की उपस्थिति में रविवार को गांधीनगर महानगर तथा गांधीनगर संसदीय क्षेत्र को 279 करोड़ रुपए से अधिक के विकास कार्यों की भेंट दी। श्री शाह ने गांधीनगर महानगर तथा गांधीनगर संसदीय क्षेत्र को 193.12 करोड़ रुपए के शिलान्यास तथा 85.89 करोड़ रुपए के कार्यों का लोकार्पण करते हुए एक ही दिन में 279 करोड़ रुपए से अधिक के विकास कार्यों की भेंट दी। साथ ही गांधीनगर शहरी विकास प्राधिकरण, गुडा द्वारा 13.18 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित 134 आवासों का ड्रॉ द्वारा आवंटन किया। गांधीनगर महानगर पालिका में नए समाविष्ट सुघड, भाट, कोटेश्वर, अमियापुर, खोरज तथा झुंडाल में ड्रेनेज व्यवस्था, जल वितरण नेटर्कव, सुएज नेटवर्क के लिए कुल 193.12 करोड़ रुपए के कार्यों का शिलान्यास भी किया। केंद्रीय सहकारिता एवं गृह मंत्री ने अपने ससंदीय क्षेत्र गांधीनगर को देश का श्रेष्ठ संसदीय मतक्षेत्र बनाने की मंशा व्यक्त करते हुए कहा कि पिछले तीन वर्षों में गांधीनगर संसदीय क्षेत्र के सात विधानसभा क्षेत्रों में लोगों की सेवा के लिए विभिन्न विकास कार्य किए गए हैं। इन कार्यों में घाटलोडिया क्षेत्र में 1,984 करोड़ रुपए के कार्य, नारणपुरा क्षेत्र में 1,300 करोड़ रुपए, वेजलपुर क्षेत्र में 561 करोड़ रुपए, साबरमती क्षेत्र में 634 करोड़ रुपए, साणंद में 788 करोड़ रुपए, कलोल में 493 करोड़ रुपए तथा गांधीनगर उत्तर में 2,857 करोड़ रुपए के विभिन्न विकास कार्यों के लाभ नागरिकों तक पहुँचाने के लिए उन्होंने टीम गुजरात को बधाई दी। श्री शाह ने इस अवसर पर कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जब गुजरात के मुख्यमंत्री थे, तब से उन्होंने ऐसी शासन प्रणाली स्थापित की है, जिसमें नागरिकों को उनकी मांगों के लिए सरकार के पास नहीं आना पड़े। सरकार ही सामने से योजनाओं को लेकर नागरिकों तक पहुंचे। सरकार तथा समाज का सामंजस्य ही आदर्श लोकतंत्र का श्रेष्ठ उदाहरण है। गांधीनगर महानगर पालिका में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की बहुमत है और लगभग सभी वार्डों में भारतीय जनता पार्टी के पार्षद है। ऐसे में गांधीनगर के सभी वोर्ड में भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय शुरू हो रहे हैं। गांधीनगर के नागरिकों को अपनी समस्याओं के लिए मनपा तक धक्का नहीं खाना होगा। नागरिकों की समस्याओं का निराकरण तीन दिन में हो जाएगा। संगठन की क्षमता के अनुसार नागरिकों की समस्याओं को हल किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी के शासन में सरकारी योजनाएं संगठन के लोग समाज तक ले जा रहे हैं और समाज की समस्याओं को संगठन के लोग सरकार तक पहुंचाते हैं। उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों ने ‘ग़रीबी हटाओ’ का केवल नारा ही दिया था, परंतु ग़रीबी नहीं हट पाई । श्री नरेन्द्र मोदी ने आठ वर्ष में सभी के घरों तक कई सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाया है। गैस का चूल्हा घर-घर तक पहुँचा है। ग़रीबों तथा जरूरतमंद नागरिकों के बैंक में खाता खुला है। बिजलीकरण, शौचालय के बाद अब हर घर पीने का पानी पहुंच रहा है। समग्र भारत में लगभग 60 करोड़ लोगों को आयुष्यमान भारत योजना के अंतर्गत पांच लाख रुपए तक का फ्री उपचार मिल रहा है। ऐसी कई योजनाओं का लाभ लोगों तक पहुंचाया गया है। श्री अमित शाह ने कहा कि श्री मोदी ने सर्वस्पर्शी और सर्वसमावेशी विकास किया है। गाँव हो, शहर हो अथवा वन क्षेत्र में रहने वाले ग्रामीण लोग हो, नगर पालिका हो अथवा महानगर पालिका हो, सभी तक समान सुविधाएं पहुंची है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के विकास के गुजरात मॉडल की देश भर में चर्चा हो रही है और इसलिए ही समग्र देशवासियों ने देश का शासन आदरणीय श्री नरेन्द्र मोदी के हाथ में सौंपा है। गांधीनगर शहरी विकास प्राधिकरण द्वारा एल. आई. जी. और एम. आई. जी. योनजाओं के 134 आवासों के ड्रॉ में ‘घर का घर’ प्राप्त करने वाले नागरिकों को उन्होंने बधाई देते हुए कहा कि हम कामना करते हैं कि आप जब इस घर में रहें तब आपकी सभी मुसीबत समाप्त हो जाए और आप सभी लोग सदैव खुश रहें।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^