शाह ने ग्वालियर-चंबल क्लस्टर की बैठक को किया संबोधित
25-Feb-2024 02:32 PM 8840
ग्वालियर, 25 फरवरी (संवाददाता) केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने आज मध्यप्रदेश के ग्वालियर प्रवास के दौरान आगामी लोकसभा चुनाव के पूर्व ग्वालियर-चंबल क्लस्टर की प्रबंध समिति की बैठक को संबोधित किया। श्री शाह विधानसभा चुनाव के बाद पहली बार मध्यप्रदेश के एकदिवसीय प्रवास पर आए हैं। उन्होंने यहां ग्वालियर-चंबल क्लस्टर की बैठक को संबोधित किया। बैठक में क्लस्टर में शामिल ग्वालियर, मुरैना, भिंड और गुना-शिवपुरी लोकसभा सीटों से जुड़े पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल हुए। इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया एवं ग्वालियर-चंबल कलस्टर प्रभारी भूपेन्द्र सिंह मंच पर उपस्थित रहे। श्री शाह इसके बाद अब खजुराहो और भोपाल में आयोजित दो कार्यक्रमों मेंं शामिल होंगे।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^