शाह ने खजुराहो और रीवा में आयोजित संभागीय बैठकों में दिया मार्गदर्शन
29-Oct-2023 08:11 PM 3696
खजुराहो/रीवा, 29 अक्टूबर (संवाददाता) केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह मध्यप्रदेश प्रवास के दूसरे दिन आज छतरपुर जिले के खजुराहो और रीवा में आयोजित संभागीय बैठकों में मार्गदर्शन दिया। इससे पहले श्री शाह सुबह भोपाल के वीआईपी रोड के पास स्थित राजा भोज की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद छतरपुर जिले के खजुराहो पहुंचे। उन्होंने खजुराहो में आयोजित सागर संभाग की संभागीय बैठक का मार्गदर्शन किया। इस अवसर पर श्री शाह जी ने बैठक को संबोधित करते हुए उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं को मध्यप्रदेश विधानसभा और लोकसभा चुनाव में पार्टी को प्रचंड विजय दिलाने का संकल्प दिलाया। मंच पर प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा, केन्द्रीय मंत्री व प्रदेश चुनाव प्रभारी भूपेंद्र यादव, केंद्रीय मंत्री व प्रदेश चुनाव सह प्रभारी अश्विनी वैष्णव, पार्टी के प्रदेश संगठन महामंत्री श्री हितानंद, केन्द्रीय मंत्री वीरेन्द्र कुमार खटीक उपस्थित थे। बैठक में सागर संभाग के पार्टी पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे। केंद्रीय गृह मंत्री श्री शाह खजुराहो की बैठक में शामिल होने के बाद रीवा पहुंचे। रीवा में उन्होंने रीवा और शहडोल संभाग की संभागीय बैठक को संबोधित किया। संभागीय बैठक में प्रदेश अध्यक्ष श्री शर्मा, केन्द्रीय मंत्री व प्रदेश चुनाव प्रभारी श्री यादव, केंद्रीय मंत्री व प्रदेश चुनाव सह प्रभारी श्री वैष्णव, पार्टी के प्रदेश संगठन महामंत्री श्री हितानंद सहित संभाग के पार्टी पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। रीवा में केंद्रीय गृह मंत्री के समक्ष सतना जिले से बहुजन समाज पार्टी के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी अनिल अग्रहरी शिवा, कांग्रेस नेता व पूर्व पार्षद कन्हैया पोहानी, व्यवसायी चेतन खिलवानी, व्यवसायी और पंजाबी समाज के नेता आशीष पुरी, व्यवसायी आनंद अग्रवाल, मारवाड़ी समाज के राजेश केडिया, सिंधी समाज के अजय खिलवानी, श्रेयस अग्रहरी, प्रेयस अग्रहरी और अभिषेक वर्मा ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष श्री शर्मा और सतना सांसद गणेश सिंह ने भाजपा में शामिल होने वाले नेताओं को पार्टी का अंग वस्त्र पहनाकर स्वागत किया।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^