23-Jul-2022 11:04 PM
8850
गांधीनगर 23 जुलाई (AGENCY) केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री तथा गांधीनगर के सांसद व मूल रूप से माणसा निवासी अमितभाई शाह ने शनिवार को माणसा को अनेक विकास कार्यों की भेंट दी।
श्री शाह ने माणसा नगर पालिका द्वारा मलाव तालाव (तालाब) परिसर में माणसा-मकाखाडा रोड पर निर्मित सरदरा पटेल सांस्कृतिक भवन का लोकार्पण किया। इससे पहले उन्होंने मुख्य बाज़ार में महात्मा गांधी पुस्तकालय का भी लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इतिहास साक्षी है कि माणसा शिक्षा एवं विकास में सदैव अग्रसर रहा है। हमें इसे बनाए रखना है। उन्होंने माणसा के सर्वांगीण विकास के लिए युवाओं से आगे आने का अनुरोध किया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, शिक्षा मंत्री जीतूभाई वाघाणी, स्वास्थ्य मंत्री ऋषिकेशभाई पटेल, गांधीनगर ज़िला प्रभारी व राज्य के गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी, माणसा नगर पालिका की अध्यक्ष श्रीमती कैलाशबेन पटेल उपस्थित रहे।
अपने पैतृक गाँव आने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए श्री शाह ने कहा, “मैं वर्षों से इस गाँव का मूल निवासी हूँ। मैं छह महीने का था, तब यहाँ आया था और यहाँ की मिट्टी में खेल कर बड़ा हुआ हूँ। जिस पुस्तकालय में मैंने बचपन में भारत का इतिहास पढ़ा है, पंचतंत्र की कथाएँ पढ़ी हैं, कौटिल्य का अर्थशास्त्र सीखा है तथा विदुर नीति पढ़ा है, उस पुस्तकालय का तीन मंजडिला भवन का आज उद्घाटन करते हुए मुझे आनंद एवं संतोष की अनुभूति हो रही है।”
श्री शाह ने इस अवसर पर महराष्ट्रियन डॉ. मोहिले को याद किया और कहा, “डॉ. मोहिले के प्रयासों एवं चंदूभाई मफाभाई शाह की सखावत से यह पुस्तकालय शुरू हुआ था। मेरे दादाजी इस पुस्तकालय को घर में चलाते थे। बाद में यह बाज़ार में स्थापित हुआ था।” उन्होंने कहा कि माणसा का यह पुस्तकालय आज विश्व के 30 पुस्तकालयों के साथ इलेक्ट्रॉनिकली जुड़ी है। माणसा के युवा ब्रिटिश लाइब्रैरी, अहमदाबाद की एम. जे. लाइब्रैरी या गुजरात विद्यापीठ की लाइब्रैरी के साथ यहाँ बैठे जुड़ सकेंगे। आगामी 31 अगस्त से माणसा की लाइब्रैरी ऑनलाइन होगी। इस प्रकार माणसा के युवा लाखों पुस्तकों का लाभ ले सकेंगे।
श्री अमित शाह ने कहा कि देश भविष्य इन बातों पर निर्भर नहीं है कि देश में कारखाने कितने हैं, देश की सेना कितनी बड़ी है, देश कितना टैक्स वसूल करता है। देश का भविष्य इससे सुनिश्चित होता है कि लाइब्रैरी का लाभ कितने युवा लेते हैं। उन्होंने कहा कि पूर्वजों के आशीर्वाद से माणसा के पुस्तकालयों की क्षितिजें विस्तृत हुई हैं। इसमें आज 10 कम्प्यूटर हैं। विद्यार्थियों के उपयोग के लिए तत्काल 40 कम्प्यूटरों की व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने माणसा के युवाओं से इस पुस्तकालय का अधिक से अधिक लाभ लेने का अनुरोध किया।
उन्होंने कहा कि माणसा में निकट भविष्य में अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त सिविल अस्पताल शुरू किया जाएगा। उन्होंने इसके लिए माणसा के युवाओं का ज़िम्मेदारी उठाने का आवान किया। माणसा की दैनिक दस लाख लीटर पानी की आवश्यकता की पूर्ति के लिए जलापूर्ति योजना को आकार दिया जा रहा है। इतना ही नहीं, माणसा-बालवा सड़क को 40 करोड़ रुपए की लागत से फ़ोर लेन किया जा रहा है। माणसा की सीवरेज योजना का 50 लाख रुपए की लागत से विस्तार किया जा रहा है। अनुमानित 5000 टन घन कूड़े की निकासी की व्यवस्था भी नगर पालिका ने की है। उन्होंने कहा कि माणसा में आने वाले समय में निकट भविष्य में 13 प्रकार की सहकारी योजनाओं के लाभों को साकार करने का आयोजन किया गया है। आगामी दो वर्षों में माणसा में कोई सुविधा शेष न रह जाए, इसके लिए श्री शाह ने सभी का आह्वान किया।...////...