04-Jul-2024 10:33 AM
6177
मुंबई, 04 जुलाई (संवाददाता) दक्षिण भारतीय फिल्मों के जानेमाने निर्देशक शंकर, बॉलीवुड के किंग खान शाहरूख खान के साथ फिल्म बनाना चाहते हैं।दक्षिण भारतीय फिल्मों के जानेमाने निर्देशक एटली ने शाहरूख खान को लेकर सुपरहिट फिल्म 'जवान' बनायी है। हाल ही में दक्षिण भारतीय फिल्मों के एक और निर्देशक शंकर ने भी शाहरुख खान के साथ काम करने की इच्छा जाहिर की है। शंकर ने बताया, रोबोट की रिलीज के बाद मैं शाहरुख से एक फिल्म के लिए दो बार मिला, लेकिन बात नहीं बनी। अब यदि मेरे दिमाग में कोई स्क्रिप्ट आती है, जो शाह रुख सर के लिए उपयुक्त है, तो मैं निश्चित रूप से उनसे संपर्क करुंगा।...////...