शाहिद कपूर अच्छे अभिनेता के साथ- साथ अच्छे थेरापिस्ट भी: पूजा हेगड़े
29-Jan-2025 10:52 AM 1973
नयी दिल्ली, 29 जनवरी (संवाददाता) बॉलीवुड अभिनेत्री पूजा हेगड़े ने शाहिद कपूर को एक अच्छा अभिनेता के साथ- साथ एक अच्छा थेरेपिस्ट भी बताया है।राजधानी दिल्ली में फ़िल्म देवा के प्रमोशन के लिये शाहिद कपूर के साथ पहुंची पूजा हेगड़े ने प्रेस वार्ता में इस फ़िल्म के सेट के बारे में बात करते हुये शाहिद को एक अच्छा पार्टनर बताया। पूजा हेगड़े ने कहा, “मैं बहुत ज़्यादा चीज़ों के बारे में सोचती हूँ और शाहिद के जैसा एक अच्छा पार्टनर मिलना एक सुकून जैसा है, क्योंकि जब भी मैं फ़िल्म देवा की शूटिंग के दौरान ज़्यादा सोचती थी या परेशान होती थी तो शाहिद मुझे चीज़ों के बारे में समझाते थे, ज़िंदगी में चीज़ों को कैसे आसान बनाना है ये मैंने शाहिद से सीखा है। शाहिद जितने अच्छे अभिनेता हैं उतने ही अच्छे थेरेपिस्ट भी हैं।”पूजा हेगड़े ने इस फ़िल्म के लिए हाँ कहने की वजह बताते हुये कहा, “कभी-कभी मैं फ़िल्म की कहानी को देख कर उसमें काम करने के लिए हाँ कहती हूँ, कभी फ़िल्म के निर्देशक को देख कर हाँ कहती हूँ लेकिन देवा के लिए मैंने हाँ इसलिए कहा क्योंकि मुझे इस फ़िल्म में मुझे मेरा किरदार पसंद आया।”मलयालम सिनेमा के मशहूर निर्देशक रोशन एंड्रयूज के निर्देशन में बनी फिल्म देवा एक हाई-ऑक्टेन एक्शन थ्रिलर है, जिसका ज़ी स्टूडियोज़ और रॉय कपूर फिल्म्स ने निर्माण किया है। फ़िल्म ‘देवा’ 31 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^