30-Jun-2025 12:36 PM
3264
मुंबई, 30 जून (संवाददाता) अभिनेत्री आशी सिंह का कहना है कि सोनी सब के शो उफ्फ… ये लव है मुश्किल में शब्बीर आहलूवालिया के साथ अभिन करना उनके लिये सपना सच होने जैसा है।सोनी सब के रोमांटिक कॉमेडी शो ‘उफ्फ… ये लव है मुश्किल’ में कैरी शर्मा की भूमिका निभा रहीं आशी अपने को-स्टार शब्बीर आहलूवालिया की बहुत बड़ी प्रशंसक रही हैं। उनके साथ अभिनय करना उनके लिए एक सपना सच होने जैसा है।यह शो प्रेम और रिश्तों की जटिलताओं को सामने लाता है, जिसमें शब्बीर आहलूवालिया युग सिन्हा के रूप में एक रहस्यमयी, रुखे और गंभीर किरदार निभा रहे हैं, वहीं आशी का किरदार कैरी एक चुलबुली और खुशमिजाज युवती का है, जो एक सफल वकील बनने का सपना देखती है। स्क्रीन पर जहां दोनों की नोकझोंक देखने लायक होती है, वहीं पर्दे के पीछे आशी ने एक मजेदार शौक पाल लिया है। शब्बीर की तस्वीरें चोरी-छुपे खींचने का, जब वह अपने ‘युग मोड’ में होते हैं, रहस्यमय, गंभीर और हल्के से चिड़चिड़े!आशी सिंह ने इंस्टाग्राम पर मजाकिया अंदाज में लिखा,पूरी कोशिश की कि शब्बीर की एक कैंडिड फोटो ले सकूं जब वो पूरी तरह युग बने हुए थे... लेकिन जाहिर है, वो फिर भी ऐसे लगते हैं जैसे शूट से सीधा बाहर निकले हों। बिना मेहनत के इतने हैंडसम लगना , कैसे करते हो यार।आशी सिंह ने कहा, शब्बीर आहलूवालिया को युग के किरदार में ढलते हुए देखना मेरे लिए सबसे मजेदार अनुभवों में से एक है। वो इस किरदार में इतनी स्वाभाविक गंभीरता लाते हैं ।यह सहज होता है, लेकिन बहुत प्रभावशाली। जब वो युग के गंभीर पलों में होते हैं, तब भी वो किसी परफेक्ट तस्वीर जैसे लगते हैं। रोज उन्हें इतने करीब से काम करते देखना मेरे लिए किसी मिनी मास्टरक्लास से कम नहीं है।‘उफ्फ… ये लव है मुश्किल’ सोमवार से शनिवार, रात 8 बजे, सिर्फ सोनी सब पर प्रसारित होता है।...////...