शर्मसार होती इंसानियत ?
24-Aug-2021 06:41 PM 5887
आयोग ने कहा - बुर्जुग व्यक्ति को फौरन समुचित स्थान पर भिजवायें वक्त ने आदमी का आज ये हाल कर दिया, सोचता है कचरा ही समझ उठा ले जमीं वाले। एक प्रतिष्ठित दैनिक अखबार में भोपाल शहर के कोतवाली थाने की दीवार से सटकर कचरे के बीच पर बैठे एक बुर्जुग शख्स की तस्वीर प्रकाशित हुयी है। जिसमें लिखा हुआ है कि कचरे के बीच बैठे बुजुर्ग व्यक्ति पर न किसी स्वयंसेवी संस्था की नजर पड़ती है, न प्रशासन की और न ही कोतवाली में तैनात पुलिस बल की। दूसरी तरफ यह तस्वीर नगर निगम, भोपाल के स्वच्छता अभियान को भी मुंह चिढ़ा रही है। मामले में स्वसंज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग के माननीय अध्यक्ष न्यायमूर्ति श्री नरेन्द्र कुमार जैन ने सचिव, म.प्र. शासन, सामाजिक न्याय विभाग, मंत्रालय तथा कलेक्टर भोपाल से दो सप्ताह में जवाब मांगा है। आयोग अध्यक्ष ने इन अधिकारियों से पूछा है कि तस्वीर में दिखाई दे रहा बुर्जुग व्यक्ति कौन है ? आयोग अध्यक्ष ने यह भी आदेश दिये हैं कि बुर्जुग व्यक्ति को शासन द्वारा संचालित किसी समुचित स्थान पर अविलम्ब भिजवाया जाये। mp human rights..///..shame-on-humanity-313092
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^