शमिता शेट्टी ने अक्षरा सिंह को कहा था गंवार
12-Sep-2021 09:00 AM 4825
बिग बॉस ओटीटी की एक्स कंटेस्टेंट अक्षरा सिंह, जो हाल ही में घर से एविक्ट हुईं हैं, ने दावा किया कि जब भी को-कंटेस्टेंट शमिता शेट्टी ने उनसे बात की, तो शमिता ने उन्हें 'गंवार (अनपढ़)' कहा। साथ ही अक्षरा ने यह भी कहा कि रियलिटी शो के पहले हफ्ते के दौरान शमिता ने उनसे बात भी नहीं की थी। घर पर अक्षरा सिंह और शमिता शेट्टी के बीच कई झगड़े देखे गए। अक्षरा ने शमिता का उनकी उम्र को लेकर मजाक उड़ाया था। अब हाल ही में हुए एक इंटरव्यू के दौरान अक्षरा ने कहा कि शमिता उन्हें गंवार सिर्फ इसलिए बोलती थीं क्योंकि वो शो में हिंदी में बात करती थीं। अक्षरा कहती हैं, "पहले हफ्ते शमिता जी ने मुझसे बात ही नहीं करी। जब भी बात हुई, तब वो एक ही बात बोलती थीं ये तो गंवार है। मतलब अगर मैंने हिंदी में बात कर ली तो उसका मतलब मैं गंवार हूं और वहां पर उन्होंने हमेशा मुझे दबा कर रखा।" उन्होंने यह बात किचन में नमक को लेकर शमिता के साथ हुई लड़ाई को याद करते हुए कही। Shamita Shetty Akshara Singh..///..shamita-shetty-called-akshara-singh-a-coward-316692
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^