शंख-नगाड़ों के साथ सौ महिला कलाकार करेंगी गणतंत्र दिवस परेड का आगाज
19-Jan-2024 06:54 PM 4356
नयी दिल्ली 19 जनवरी (संवाददाता) गणतंत्र दिवस पर इस वर्ष 100 महिला कलाकार शंख, नगाड़ों तथा अन्य पारंपरिक वाद्यों के साथ कर्तव्य पथ पर परेड का आगाज करेंगी। रक्षा सचिव गिरिधर अरमाने ने शुक्रवार को यहां एक संवाददता सम्मेलन में बताया कि कर्तव्य पथ पर गणतंत्र दिवस परेड की शुरूआत सैन्य बैंड के साथ होती आई है लेकिन इस बार 75 वें गणतंत्र दिवस पर देश भर की 100 महिला सांस्कृतिक कलाकार शंख और नगाड़ों तथा अन्य पारंपरिक वाद्यों के साथ परेड का आगाज करेंगी। उन्होंने कहा कि अमूमन सभी कलाकार और समूह सलामी मंच के सामने अपनी प्रस्तुति देते हैं लेकिन इस बार एक और नयी पहल की जा रही है जिसमें केवल एक समूह ही सलामी मंच के सामने अपनी प्रस्तुति देगा और बाकी अन्य 11 समूह अलग अलग बाड़ों के सामने अपनी प्रस्तुति पेश करेंगे जिससे कि सभी दर्शक इसका आनंद ले सकें। श्री अरमाने ने कहा कि गणतंत्र दिवस परेड में 16 राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों तथा 9 मंत्रालयों की झांकियां दिखाई जायेंगी और इनके लिए थीम ‘भारत लोकतंत्र की जननी ’ और ‘ विकसित भारत’ रखा गया है। उन्होंने कहा कि राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों की झांकियों के चयन के लिए सरकार ने सभी राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों के साथ एक समझौता किया है जिसके तहत तीन वर्ष के चक्र में हर राज्य तथा केन्द्र शासित प्रदेश की झांकी को एक मौका दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि जैसे इस बारे 16 राज्यों को मौका दिया गया है तो अगले वर्ष बाकी राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों को तथा तीसरे वर्ष बचे हुए राज्यों को अनिवार्य रूप से मौका दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि जब तक सभी राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों का नम्बर नहीं आ जाता तब तक किसी भी राज्य को दोबारा मौका नहींं दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि कर्तव्य पथ पर परेड देखने के लिए 77 हजार सीटों की क्षमता है जिनमें से 42 हजार सीट टिकटों के माध्यम से बुक की जाती हैं। उन्होंने कहा कि अब तक 37 हजार टिकट बेची जा चुकी हैं। सरकार ने अपनी करीब 30 प्रमुख योजनाओं का बेहतर तरीके से लाभ उठाने वाले 13 हजार विशेष अतिथियों को भी आमंत्रित किया है। इसके अलावा पेटेंट हासिल करने वाले विशेषज्ञों को भी बुलाया गया है। इन सब को प्रधानमंत्री के सामने वाले बाड़े में बैठाया जायेगा। स्वतंत्रता सेनानियों तथा आदिवासी समुदाय के लोगों को भी निमंत्रण दिया गया है। परेड के लिए फ्रांस के राष्ट्रपति को बतौर मुख्य अतिथि बुलाया गया है। फ्रांस की वायु सेना का एक दस्ता भी मार्च करेगा। इसके अलावा दो राफेल विमान भी अपने करतब दिखायेंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री गणतंत्र दिवस की थीम भारत लोकतंत्र की जननी पर डाक टिकट तथा 75 वें गणतंत्र दिवस के मौके पर एक स्मारक सिक्का भी जारी करेंगे। परेड सुबह साढे दस बजे शुरू होगी और डेढ घंटे तक चलेगी।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^