शर्मा व अग्रवाल ने ग्रोथ एवं विकास के साझा दृष्टिकोण पर की चर्चा
07-Jul-2024 11:18 PM 7985
जयपुर, 07 जुलाई (संवाददाता) राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा से रविवार को यहां वेदांता समूह के चेयरमैन अनिल अग्रवाल ने मुलाकात कर नेचुरल रिसोर्स सेक्टर-मेटल, मिनरल्स और ऑयल एवं गैस के लिए राज्य में संभावनाओं और उन योजनाओं पर चर्चा की। वेदांता द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार श्री अग्रवाल ने राज्य के प्रति वेदांता समूह की दृढ़ प्रतिबद्धता को दोहराते हुए कहा कि राजस्थान एक राष्ट्रीय नेचुरल रिसोर्स ग्रोथ इंजन है, जिसमें मिनरल्स, मेटल और ऑयल एवं गैस सेक्टर में भारत को आत्मनिर्भरता की तरफ ले जाने की क्षमता है। राजस्थान और वेदांता दोनों ही प्राकृतिक संसाधनों में आत्मनिर्भर बनने और इस प्रकार ग्लोबल मैन्युफैक्चरिंग हब बनने के भारत के लक्ष्य को बढ़ावा देने के उद्देश्य से भविष्य के सहयोग के लिए तैयार हैं।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^