मलयाली तालिबान ट्वीट पर घिरे शशि थरूर की जमकर हुई आलोचना
18-Aug-2021 11:00 AM 8553
नई दिल्ली: कांग्रेस सांसद शशि थरूर (Congress MP Shashi Tharoor) की 'मलयाली तालिबान' ट्वीट विवादों में घिर गया है. थरूर ने अफगानिस्तान (Afghanistan) में तालिबान (Taliban) के कब्जे के बाद मंगलवार को ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट शेयर की थी, जिसके बाद लोगों ने उनकी जमकर आलोचना की है. हालांकि थरूर ने इसका बचाव करते हुए एक और ट्वीट किया है. केरल के तिरुवनंतपुरम से सांसद ने अपने ट्वीट में लिखा, 'ऐसा लगता है कि कम से कम दो मलयाली तालिबान हैं, 8 सेकंड के आसपास एक शख्स संसारकिट्टे कह रहा है और लगता है कि जैसे दूसरा शख्स इसका मतलब समझता है!' पोस्ट को 15 अगस्त को एक यूजर रमीज ने पोस्ट किया था. उनके ट्वीट को लेकर तुरंत कई प्रतिक्रियाएं सामने आई हैं. पत्रकार कोराह अब्राहम ने लिखा, 'यह बेहद समस्याग्रस्त है. इस तरह के बयान देना खासकर तब जबकि दक्षिणपंथी ईको सिस्टम केरल के खिलाफ जेहादी समूहों में शामिल होने के बारे में हेट कैंपेन चला रहा है और आपको केरल की राजधानी का सांसद होने के नाते इसे बेहतर तरीके से समझना चाहिए.' इस पर जवाब देते हुए कांग्रेस नेता ने लिखा, 'मुझसे केरल की माताओं ने संपर्क किया था, जिनकी बेटियों को उनके गुमराह पतियों द्वारा ले जाए जाने के बाद वे अफगानिस्तान में फंस गई. मैंने विदेश मंत्री सुषमा स्वराजजी के साथ मामले की पैरवी के लिए मीटिग की व्यवस्था की थी, जाहिर है कि मैं सांसद होने के कारण स्थिति से वाकिफ हूं.'मलयाली लेखक एनएस माधवन ने कहा, 'इस वीडियो को कई बार सुना, उस शख्स ने संसारकिट्टे नहीं कहा. उसने जमजम कहा होगा-अरबी में पवित्र जल या तमिल में संसारम, जिसका अर्थ पत्नी है या वह अपनी भाषा में कुछ कह रहा था. यदि पत्नी शब्द सांसद को उकसाता है तो उसमें मलयाली को क्यों घसीट लाए?' Shashi Tharoor Politics..///..shashi-tharoor-criticized-over-malayalee-taliban-tweet-312165
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^