शत्रुघ्न सिन्हा, बाबुल सुप्रियो ने बंगाल उप चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया
21-Mar-2022 10:07 PM 1843
कोलकाता, 21 मार्च (AGENCY) पूर्व केंद्रीय मंंत्री बाबुल सुप्रियो ने पश्चिम बंगाल के बालीगंज विधानसभा सीट से और अभिनेता से राजनेता बने शुत्रुघ्न सिन्हा ने आसनसोल लोकसभा सीट के लिए सोमवार को तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार के रूप में 12 अप्रैल को होने वाले उप चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया। श्री सिन्हा अपने समर्थकों और टीएमसी नेताओं के साथ आसनसोल लोकसभा सीट के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया। यह सीट गीतकार से राजनेता बने बाबुल सुप्रियो के भाजपा और सीट छोड़ने के बाद रिक्त हुआा था। बाबुल सुप्रियो ने 2014 और 2019 में आसनसोल लोकसभा सीट से जीत दर्ज की थी लेकिन मंत्रिपद नहीं मिलने के बाद पार्टी छोड़ दी। बाबुल सुप्रियो ने तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार के तौर पर बालीगंज विधानसभा सीट से नामांकन पत्र दाखिल किया। बाबुल ने कहा कि नामांकन पत्र दाखिल करने से पहले पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुभकामना दी। उन्होंने कहा कि इस सीट से नामांकन पत्र दाखिल करके भग्यशाली महसूस कर रहे हैं। इससे पहले इस सीट का प्रतिनिधित्व मंत्री सुब्राता मुखर्जी कर रहे थे, जिनकी चार नवंबर को मृत्यु हो गई। श्री बाबुल सुप्रियो ने कहा 'हम चुनाव प्रचार के लिए रणनीति बना रहे हैं और शत्रुघ्न सिन्हा के लिए चुनाव प्रचार करने आसनसोल भी जाएंगे।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^