शौचालय में यात्री पाये गये तो, नहीं चलेगी ट्रेन
30-Oct-2024 07:08 PM 7469
नयी दिल्ली 30 अक्टूबर (संवाददाता) भारतीय रेलवे ने इस वर्ष दीपावली एवं छठ पर्व पर देश के पूर्वी भाग की ओर यात्रा करने वाले साधारण श्रेणी के यात्रियों को गरिमापूर्ण मानवीय दशा में यात्रा सुलभ कराने के लिए पहली बार अनेक पहलें कीं हैं ताकि उन्हें सुरक्षित एवं आरामदेह तरीके से गंतव्य तक पहुंचाया जा सके। रेलवे के आधिकारिक सूत्रों के अनुसार साधारण श्रेणी के यात्रियों के लिए इस साल 7296 विशेष ट्रेनें चलाने की योजना बनायी गयी है। ये गाड़ियां एक अक्टूबर से 30 नवंबर के बीच मांग को देखते हुए चलायी जाएंगी। उल्लेखनीय है कि गत वर्ष 2023 में विशेष गाड़ियों की संख्या करीब 4500 थी जबकि वर्ष 2014 के पहले यह संख्या एक हजार के आसपास रहता था। सूत्रों के अनुसार इस साल के त्योहारी सीज़न में पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार एवं झारखंड की ओर लगभग एक करोड़ लोग रोज़ाना यात्रा कर रहे हैं जिनमें से 22 से 23 लाख आरक्षित श्रेणियों में यात्रा कर रहे हैं जबकि शेष अनारक्षित साधारण श्रेणी के गरीब यात्री हैं। सूत्रों ने कहा कि रेलवे ने नयी दिल्ली, आनंद विहार आदि राजधानी क्षेत्र के स्टेशनों पर कम से कम एक होल्डिंग एरिया बनाया है। इसमें साधारण श्रेणी के यात्रियों को रोका जाता है। उनके भोजन एवं पानी का इंतज़ाम भी किया जा रहा है। गाड़ी प्लेटफॉर्म पर लगने एवं गेट खुलने के बाद ही उन्हें स्टेशन के अंदर लाया जा रहा है और गाड़ी की यात्री वहन क्षमता के हिसाब से उतनी ही संख्या में यात्रियों को प्लेटफॉर्म पर लाया जाता है जितने गाड़ी में सवार हो सकें। इसके बाद गाड़ी के गेट बंद करके गाड़ी को रवाना किया जाता है और बाकी यात्रियों को दूसरी गाड़ी में सवार कराया जाता है। इतना ही नहीं, रेलवे के अधिकारी यह भी सुनिश्चित कर रहे हैं कि यदि यात्री शौचालय में पाये जाते हैं तो गाड़ी को चलने नहीं दिया जाएगा। यात्रियों के शौचालय के खाली करने पर ही गाड़ी को चलने का सिगनल दिया जाएगा। सूत्रों ने कहा कि दीपावली के दिन गुरुवार 31 अक्टूबर काे रेलवे पूर्वी भारत के विभिन्न स्थानों के लिए 164 और अगले दिन शुक्रवार एक नवंबर को 167 विशेष गाड़ियों का परिचालन करेगी।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^