20-May-2022 09:53 PM
1274
मुंबई, 20 मई (AGENCY) पूर्व मीडिया अधिकारी इंद्राणी मुखर्जी 2012 में अपनी पुत्री शीना बोरा की हत्या के मामले में साढ़े छह साल जेल में बिताने के बाद शुक्रवार को दक्षिण मुंबई की भायखला जेल से जमानत पर रिहा हो गयीं।
जमानत मिलने के बाद सफेद रंग का कुर्ता पायजामा पहने मुखर्जी ने कहा,“ मैं बहुत खुश हूँ, खुला आसमान देखा, अच्छा लगा। ” इसके बाद वह वकील सना खान के साथ कार में बैठ कर चली गईं।
दो दिन पहले, उच्चतम न्यायालय ने उनकी जमानत मंजूर कर ली थी, जिसके बाद मुंबई में केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के विशेष न्यायाधीश वी सी बर्डे ने इंद्राणी को दो लाख रुपये के मुचलके पर रिहा करने का आदेश दिया था।
उच्चतम न्यायालय बुधवार को इस तथ्य को ध्यान में रखते हुए कि वह साढ़े छह साल से हिरासत में थी, उसे जमानत पर रिहा करने को मंजूरी दे दी थी।...////...