शेख हसीना रविवार को मोदी के साथ करेंगी बातचीत
08-Jun-2024 11:32 PM 5255
नयी दिल्ली, 08 जून (संवाददाता) बंगलादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना रविवार शाम राष्ट्रपति भवन में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बातचीत कर सकती हैं। सुश्री हसीना शनिवार को ‘बिमान बांग्लादेश’ की उड़ान से यहां पहुंचीं। वह राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु द्वारा आयोजित राजकीय रात्रिभोज में भी शामिल होंगी। सुश्री हसीना सोमवार को स्वदेश लौटने से पहले वह रविवार को नयी दिल्ली में कई अन्य कार्यक्रमों में भाग लेने वाली हैं। इससे पहले दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचने पर बंगलादेश की प्रधानमंत्री का गर्मजोशी से स्वागत किया गया। सुश्री हसीना आगमन पर सचिव (सीपीवी और ओआईए) मुक्तेश परदेशी के अलावा भारत सरकार के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों और भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। मणिपुरी कलाकारों सहित कलाकारों ने अतिथि गणमान्य व्यक्ति के स्वागत में नृत्य और गायन किया। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने बंगलादेश की प्रधान मंत्री की यात्रा के बारे में कहा, “हमारे सबसे मूल्यवान साझेदारों में से एक की यह यात्रा भारत- बंगलादेश के बीच घनिष्ठ और गहरी दोस्ती के बंधन को और मजबूत करेगी।” बुधवार को प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी को अपने बधाई संदेश में, बंगलादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने कहा,“ बंगलादेश के लोगों की ओर से और अपनी ओर से, मैं 18वीं लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की शानदार जीत पर आपको हार्दिक बधाई देना चाहती हूं।” उन्होंने कहा,“दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के नेता के रूप में, आप भारत के लोगों की आशाओं और आकांक्षाओं को लेकर चलते हैं। आपकी ठोस जीत उस विश्वास और भरोसे का प्रमाण है जो देश के प्रति समर्पण भारत के लोगों ने आपके नेतृत्व, प्रतिबद्धता और अटूट विश्वास पर रखा है।” उन्होंने उम्मीद जताई कि श्री मोदी के नए कार्यकाल के दौरान सभी क्षेत्रों में दोनों देशों के बीच मैत्रीपूर्ण और घनिष्ठ संबंध जारी रहेंगे।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^