मुंबई, 19 अक्टूबर (संवाददाता) बॉलीवुड अभिनेत्री शेफाली शाह की फिल्म थ्री ऑफ अस 03 नवंबर को रिलीज होगी।‘थ्री ऑफ अस’ का पोस्‍टर रिलीज कर दिया गया है। पोस्‍टर में शेफाली शाह, जयदीप अहलावत और स्वानंद किरकिरे नजर आ रहे हैं।महाराष्ट्र के कोंकण क्षेत्र पर आधारित इस फिल्‍म का निर्देशनअविनाश अरुण धावरे ने किया है।पोस्टर को सोशल मीडिया पर साझा करते हुए, निर्माताओं ने लिखा, कुछ लोगों के लिए वर्तमान से अधिक कीमती एकमात्र चीज अतीत है, पेश है उम्‍मीद, प्‍यार और रिश्तों को सुधारनेकी कहानी।शेफाली ने लिखा, पेश है ‘थ्री ऑफ अस’ 03 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।...////...