09-May-2024 05:56 PM
4954
मुंबई 09 मई (संवाददाता) शेयर बाजार के करीब डेढ़ प्रतिशत लुढ़कने से मचे कोहराम में आज निवेशकों के सात लाख करोड़ रुपये से अधिक डूब गए।
बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 1062.22 अंक अर्थात 1.45 प्रतिशत की भारी गिरावट लेकर करीब तीन सप्ताह के निचले स्तर 72,404.17 अंक रह गया। इससे निवेशकों के 734,513.48 करोड़ रुपये डूब गए।
विश्लेषकों के अनुसार, चुनावी नतीजों पर अनिश्चितता के कारण बाजार में गिरावट देखने को मिल रही है। इस मंदी के पीछे फिलहाल कोई बड़ा वैश्विक कारण नहीं है। अब तक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) बाजार में बिकवाली जबकि घरेलू निवेशक खरीददारी कर रहे थे लेकिन चुनाव जैसा बड़ा इवेंट होने के कारण घरेलू निवेशकों ने खरीदारी कम कर दी है और एफआईआई लगातार बिकवाली कर रहे हैं। इस कारण बाजार में दबाव देखने को मिल रहा है।
बिकवाली के दबाव में 08 मई को 4,00,69,409.62 करोड़ रुपये रहा बाजार पूंजीकरण आज गुरुवार को 734,513.48 करोड़ रुपये कम होकर 3,93,34,896.14 करोड़ रुपये पर आ गया।...////...