09-May-2022 09:17 PM
5377
नयी दिल्ली/मुंबई, 09 मई (AGENCY) सरकारी क्षेत्र की दिग्गज बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) के प्रथम सार्वजनिक शेयर निर्गम (आईपीओ) में प्रस्तुत किए गए शेयरों की तुलना में 2.95 प्रतिशत आवेदन प्राप्त हुआ। यह निर्गम आम निवेशकों के लिए 04 मई से खुला था और इसमें बोली लगाने के लिए सोमवार आखिरी दिन था।
उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार इस निर्गम में कुल 47.83 करोड़ शेयरों के लिए आवेदन मिला जबकि बिक्री के लिए 16.2 करोड़ प्रस्तुत किए गए थे।
वित्त मंत्रालय में निवेश एवं सार्वजनिक परिसंपत्ति प्रबंधन विभाग (दीपम) के सचिव तुहिन कांत पांडे ने कहा,“ हमें यह बताते हुए खुशी हो रही है कि एलआईसी के आईपीओ को सभी वर्ग के निवेशकों की ओर से जबरदस्त समर्थन मिला। यह निर्गम चार मई को खुला था और आज शाम सात बजे बंद हुआ। इसके बाद एलआईसी का शेयर बाजार में सूचीबद्ध होगा और इससे शेयर बाजार का और विस्तार होगा। ”
श्री पांडे ने कहा,“ एलआईसी आईपीओ को अंतिम दिन की समाप्ति पर 2.95 गुना अभिदान मिला। ” खुदरा निवेशकों के वर्ग में करीब दोगुना (1.99 गुना) अभिदान प्राप्त हुआ। गैर संस्थागत निवेशकों (एनआईआई) के लिए आरक्षित शेयरों के लिए आवेदन 2.91 गुना रहा। जबकि संस्थागत निवेशकों के लिए आरक्षित शेयरों के वर्ग में 2.83 गुना बोलियां प्राप्त हुयीं।
उन्होंने कहा, “ यह आत्मनिर्भर भारत का प्रदर्शन है। ”
एलआईसी के पॉलिसीधारकों के लिए आरक्षित वर्ग में अभिदान 6.11 गुना रहा जबकि कंपनी के कर्मचारियों के लिए आरक्षित शेयरों के लिए 4.39 गुना आवेदन प्राप्त हुए। इस निर्गम से सरकार को 21,000 करोड़ रुपये की प्राप्ति होने का अनुमान है। यह देश में अबतक का सबसे बड़ा आईपीओ है। एलआईसी के आईपीओ में आवेदन मूल्य का दायरा 902-949 रुपये प्रति शेयर रखा गया था।
वित्त मंत्रालय के अधिकारियों ने कहा कि उन्हें “ पूरी उम्मीद है कि हमने जिस कीमत पर इस शेयर की पेशकश की है वह निवेशकों को अल्पकाल, मध्यकाल और दीर्घकाल में भी अच्छा लाभ देगी। ”
सरकार ने एलआईसी में अपनी 3.5 प्रतिशत हिस्सेदारी की बिक्री के लिए इस आईपीओ में कुल 16,20,78,067 शेयरों की पेशकश की थी। अंतिम दिन तक इस निर्गम में कुल 47,83,25,760 शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुयीं।
एनआईआई वर्ग में 2,96,48,427 शेयर आरक्षित रखे गए थे लेकिन इस वर्ग में निवेशकों ने कुल 8,61,93,060 शेयरों के लिए बोलियां लगायीं। खुदरा निवेशकों के लिए 6.9 करोड़ शेयर रखे गए थे और उनकी ओर से बोलियां 13.77 करोड़ शेयरों के लिए प्राप्त हुयीं।...////...