सरकार की गाइड लाइन को लेकर शिया समुदायों ने मौला अब्बास का मनाया गम
20-Aug-2021 05:30 PM 8105
बाराबंकी । मोहर्रम गाइड लाइन को लेकर प्रशासन के निर्देश पर जनपद मे कोई जुलूस नही निकला। मोहर्रम की 8 तारीख को इमाम हुसैन के भाई मौला अब्बास की याद में जुलूस निकाला जाता है, लेकिन इस साल भी जुलूस सड़को पर नही निकला। शहर के मौलाना गुलाम अस्करी हाल मे देर रात एक मजलिस का आयोजन किया गया मजलिस समाप्ति के बाद सोशल डिस्टेसिंग का ख्याल रखते हुवे फातेह फुरात मौला हजरत अब्बास का जुलूस निकाला गया। जिसमे अन्जुमन गुलामे अस्करी और गुंचाये अब्बासिया के नवजवानों ने या सकीना या अब्बास या अबुल फजलिल अब्बास की गूंजी सदाएं बुलन्द हुई। जुलूस मोहल्ले के गस्त करता हुआ उसी अस्करी हाल में पहुचा जहाँ पर अलविदाई मजलिस को जाकीरे एहलेबैत अहमद रज़ा ने सम्बोधित किया। वहीं शहर के इमामबाड़ा मीर मासूम अली कटरा में सजा गा़ज़ी अब्बास का अलम छोटे छोटे बच्चों ने हाथ में कूजे व शमा लेकर अल अतश अल अतश हाय प्यास हाय प्यास कह कर पेश किया प्यासे बच्चों का मंज़र।वहीं गाँवों व कस्बों में भी घर घर गूंजी या सकीना या अब्बास की सदाएं। इससे पूर्व में बेगमगंज स्थित शाही मस्जिद के अन्दर मौला अब्बास का अलम उठाया गया। इसी तरह असन्द्रा, नई सड़क, हैदरगढ़, आलमपुर, देवा, फतेहपुर, मितई, आलापुर, रामनगर, बदोसराय, हजरतपुर, किन्तुर, मंजगवा शरीफ के अलावा कई स्थानों पर सरकार की गाइड लाइन का पालन करते हुवे गमगीन माहौल मे अपने अपने घरो में रहकर मौला अब्बास का गम मनाया गया। Uttar Pradesh..///..shia-communities-celebrate-maula-abbass-sorrow-over-the-governments-guide-line-312448
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^