21-Dec-2021 07:12 PM
8666
चंडीग़ढ़ ,21दिसंबर (AGENCY) शिरोमणि अकाली दल ने कहा है कि कांग्रेस सरकार दरबार साहिब में बेअदबी के मामलों की जघन्य घटनाओं के मामले में कार्रवाई करने में नाकाम रहने तथा शीर्ष अकाली लीडरशीप को फंसाने में नाकाम रहने के बाद बिक्रम सिंह मजीठिया के खिलाफ झूठा मामला दर्ज कर बदलाखोरी की राजनीति कर रही है।
पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रो. प्रेम सिंह चंदूमाजरा ,महेशइंदर सिंह ग्रेवाल और डॉ. दलजीत सिंह चीमा ने आज यहां पत्रकारों से कहा कि पंजाब शांति और साम्प्रदायिक सौहार्द चाहता हैै। बेअदबी के मामलों के पीछे साजिश करने वालों को बेनकाब करने के बजाय, कांग्रेस सरकार ने कानून और न्याय के सिद्धांत को खूंटी पर टांग दिया है। मजीठिया के खिलाफ एक मनगढ़ंत मामला दर्ज करने का विकल्प चुना गया है।
उन्होंने कहा कि एफआईआर एक ऐसी घटना से संबंधित थी जब कांग्रेस पार्टी राज्य में सत्ता में थी। एफ.आई.आर में श्री हरप्रीत सिद्धू की अध्यक्षता वाली एसटीएफ को फिर से प्रस्तुत कर दिया गया। मजीठिया के खिलाफ दर्ज प्राथमिकी में हाईकोर्ट में सीलबंद लिफाफे में पड़ी एक रिपोर्ट को कैसे पुनः पेश किया है। राज्य सरकार से एसीएस और राज्य डीजीपी की दो सदस्यीय कमेटी की रिपोर्ट की विषय वस्तु का खुलासा करने के लिए कहा, जिसे रदद कर दिया गया था और उच्च न्यायालय में एक सीलबंद लिफाफे में पड़ी थी।
प्रो. चंदूमाजरा ने कांग्रेस पार्टी को चेतावनी दी कि इस तरह की बदलाखोरी की राजनीति से कभी कोई फायदा नही हुआ। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिद्धू के दबाव में मजीठिया को झूठे मामले में फंसाने का दबाव था । उन्होने कहा कि इससे पहले कांग्रेस पार्टी ने अपनी नाकामियों को छिपाने के लिए गुरु ग्रंथ और गुरु पंथ’’ को निशाना बनाया था। अब फिर वही कर रहा है। ऐसा लगता है कि कांग्रेस पार्टी राज्य का माहौल खराब करना चाहती है ।
डॉ. चीमा ने बताया कि मजीठिया के खिलाफ प्रतिशोध का मामला दर्ज करने के लिए एक तदर्थ डीजीपी- एस चटटोपध्याय को कुछ दिनों के लिए नियुक्त किया गया। यह सब जानते हैं कि श्री चटटोपध्याय को एक नियमित डीजीपी के रूप में नियुक्ति के लिए भी सूचीबद्ध नहीं किया गया है लेकिन फिर भी उन्हें इस एफआईआर दर्ज करने के लिए नियुक्त किया गया।
उन्होने कहा कि अकाली दल राजनीतिक बदलाखोरी के ताजा मामले को चुनाव आयोग के ध्यान में लाएगा और इसमें हस्तक्षेप करने और ठीक करने का आग्रह करेगा।...////...