शिक्षा से व्यक्ति का जीवन सहज और सुगम होता है -जोशी
02-Feb-2022 08:15 PM 2618
जयपुर, 02 फरवरी (AGENCY) राजस्थान के जलदाय मंत्री डॉ. महेश जोशी ने कहा है कि शिक्षा से व्यक्ति का जीवन सहज और सुगम होता है, ऐसे में सभी लोग अपने बच्चों को पढ़ाई-लिखाई के क्षेत्र में आगे बढ़ाने का संकल्प लें। डॉ. जोशी आज जयपुर में जयसिंहपुरा खोर क्षेत्र के तीन विद्यालयों राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जयसिंहपुराखोर, किल्लन गढ़ और मानपुर सड़वा में बालिकाओं को साईकिल वितरण के लिए आयोजित कार्यक्रमों को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने क्षेत्र की बालिकाओं को साईकिल वितरण के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आभार जताते हुए कहा कि राज्य सरकार बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने पर निरंतर फोकस कर रही है। उन्होंने कहा कि जब बालिकाएं आगे बढ़ती है तो हमारी आधी आबादी आगे बढ़ती है। बालिकाओं को अच्छी शिक्षा मिलती है तो वे बढ़-चढ़कर परिवार और समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए सबका नाम रोशन करती है। उन्होंने कहा कि किसी जमाने में अशिक्षा के कारण साक्षरता दर कम थी, ऐसे में लोग रक्तदान जैसे पुनीत कार्यों के लिए भी कम जागरूक थे, मगर शिक्षा के आलोक ने समाज में रक्तदान के प्रति लोगों की धारणा को बदला है और अब हर वर्ग और धर्म के लोग रक्तदान के लिए आगे आकर मानवता के प्रति अपना फर्ज निभा रहे हैं।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^