बीजेपी नेता और विधायक के बयान पर भड़की शिवसेना, भाजपा पार्टी का अंत निकट आ गया
03-Aug-2021 10:30 AM 4906
मुंबई । बीजेपी नेता और विधायक प्रसाद लाड की ओर से शिवसेना भवन गिराने संबंधी बयान को लेकर शिवसेना खासी नाराज दिख रही है। पूरे मामले पर शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना में बीजेपी पर जमकर निशाना साधकर लिखा है कि बीजेपी कभी जमीनी स्‍तर से जुड़े वफादार कार्यकर्ताओं की पार्टी थी। इसमें गुंडों या बाहरी लोगों के लिए कोई स्‍थान नहीं था। लेकिन अब पार्टी की मूल विचारधारा वाले लोग नीच लोगों को आगे बढ़ा रहे हैं,इसके बाद इस पार्टी का अंत निकट है। बता दें कि बीजेपी नेता प्रसाद लाड ने पिछले दिनों धमकी भरे लहजे में कहा था कि वह शिवसेना भवन पर हमला कर उस पूरा तोड़ डालने वाले हैं। वहीं बीजेपी नेता ने कहा है, मेरे बयान का गलत अर्थ निकाला गया है। मेरे बयान को गलत तरीके से पेश भी किया गया है। उन्‍होंने अपने बयान पर सफाई देकर कहा कि मैंने अपने संबोधन में कहा था कि जब दादर-माहिम आते हैं,तब यहां इतनी बड़ी पुलिस सुरक्षा तैनात की जाती है, जैसे हम शिवसेना भवन पर हमला करने जा रहे है। उन्‍होंने कहा है कि मैंने अपने बयान के लिए माफी भी मांगी है। सामना में लिखा है कि शिवसेना भवन में स्व. बालासाहेब ठाकरे और छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा स्‍थापित है। उनका भगवा झंडा भी भवन में फहराया जाता है। सामना में शिवसेना ने लिखा है कि भूमिपुत्रों की अस्मिता का प्रतीक माने जाने वाले शिवसेना भवन को जिस किसी ने भी बुरी नजरों से देखा है, वे सभी नेता और उनकी पार्टी वर्ली गटर में बह गए, वे दोबारा किसी को नहीं मिले है।शिवसेना के कई राजनीतिक पार्टियों से मतभेद हैं। उन्‍होंने हमें समय-समय पर चुनौती भी दी है। लेकिन शिवसेना ने उन सभी चुनौतियों का छाती पर चढ़कर सामना किया है। लेकिन अभी तक किसी पार्टी ने तोड़फोड़ की बात नहीं की है। राजनीति..///..shiv-sena-furious-over-the-statement-of-bjp-leader-and-mla-the-end-of-bjp-party-is-near-309343
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^