19-Oct-2023 10:11 PM
1680
लखनऊ, 19 अक्टूबर (संवाददाता) हिमाचल प्रदेश के उना में 23 से 28 अक्टूबर के बीच खेली जाने वाली ऑल इंडिया लायर्स टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट-2023 के लिये द हाईकोर्ट लायर्स स्पोर्ट्स एसोसिएशन लखनऊ की टीम की घोषणा गुरुवार को कर दी गयी।
टूर्नामेंट के लिए चयनित टीम का कप्तान शिवमणि त्रिपाठी और उपकप्तान कपिल गुप्ता को बनाया गया है। टीम की घोषणा हाईकोर्ट के सीनियर जज जस्टिस एआर मसूदी समेत अन्य ने किया। टीम में शिवमणि त्रिपाठी (कप्तान), कपिल गुप्ता (उपकप्तान), आदिल अब्बास (विकेटकीपर), कुमार हर्ष (विकेटकीपर), विवेक पाण्डेय, शैलेंद्र पाठक, नावेद अली, प्रतुल प्रताप सिंह, माधव चतुर्वेदी, अभिषेक सिंह, सुशांत भट्ट, शक्ति वर्मा, प्रवीन चंद्रा, ऋषभ पाण्डेय, राघवेंद्र सिंह शामिल किये गये हैं।...////...