शिवमोगा आईएस मामला: नौ लोगों को खिलाफ आरोपपत्र दायर
01-Jul-2023 10:18 PM 1658
नयी दिल्ली, 01 जुलाई (संवाददाता) राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने कर्नाटक के शिवमोगा जिले में इस्लामिक स्टेट (आईएस) साजिश मामले में नौ लोगों के खिलाफ पहला पूरक आरोपपत्र दायर किया है। एनआईए की ओर से शनिवार को दायर किए गए आरोपपत्र मोहम्मद शारिक (25), माज मुनीर अहमद (23), सैयद यासीन (22), रीशान थाजुद्दीन शेख (22), हुजैर फरहान बेग (22), माजिन अब्दुल रहमान (22), नदीम अहमद के ए (22), ज़बीउल्ला (32) और नदीम फैज़ल एन (27) के नाम शामिल हैं। ये सभी कर्नाटक के निवासी हैं और इसके खिलाफ यूए(पी) एक्ट 1967, भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) और कर्नाटक राज्य (केएस) प्रिवेंशन ऑफ डिस्ट्रक्शन एंड लॉस ऑफ प्रॉपर्टी एक्ट 1981 के तहत आरोप लगाए गए हैं। माज़ मुनीर अहमद और सैयद यासीन पर पहले भी इस साल मार्च में आरोपपत्र दाखिल किया गया था और अब उन पर अन्य अपराधों के तहत आरोप लगाये गये हैं। नौ आरोपियों में से माज़ मुनीर अहमद, सैयद यासीन, रीशान थाजुद्दीन शेख, माजिन अब्दुल रहमान और नदीम अहमद केए ने मैकेनिकल और इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है। जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपियों को भारत में आईएस के एजेंडे को आगे बढ़ाने के लिए भविष्य में आतंकवादी हमलों को अंजाम देने हेतु विदेशों में स्थित आईएस ने काम सौंपा था। एनआईए की जांच से पता चला है कि मोहम्मद शारिक, माज़ मुनीर अहमद और सैयद यासीन ने क्षेत्र में प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन आईएस के निर्देश पर आतंक और हिंसा को बढ़ावा देने के लिए विदेश स्थित आईएस गुर्गों के साथ मिलकर एक आपराधिक साजिश रची थी। तीनों ने राष्ट्रीय सुरक्षा और देश की एकता तथा संप्रभुता को खतरे में डालने के इरादे से सह-अभियुक्तों को सक्रिय रूप से कट्टरपंथी बनाया और संगठन में भर्ती किया था। मामले में एनआईए की जांच के अनुसार, उनके ऑनलाइन हैंडलर ने क्रिप्टो मुद्राओं के माध्यम से आरोपियों को वित्त पोषित किया था। इस संबंध में 19 सितंबर, 2022 को शिवमोग्गा ग्रामीण पुलिस द्वारा दर्ज किया गया था, और 15 नवंबर, 2022 को एनआईए ने इसकी जांच को अपने हाथ में ले लिया था और फिर से इस संबंध में मामला दर्ज किया । इस संबंध में एनआईए जांच कर रही है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^