18-Jan-2022 10:06 PM
5718
भोपाल, 18 जनवरी (AGENCY) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश के एक दिन बाद आज नगर निगम द्वारा भोपाल रेलवे स्टेशन के बाहर रैन बसेरा बना दिया गया।
श्री चौहान द्वारा कल रात्रि निरीक्षण के दौरान भोपाल रेल्वे स्टेशन प्लेटफार्म नंबर 06 के बाहर रात्रि विश्राम करने वाले नागरिकों को रैन बसेरा में रात्रि विश्राम की व्यवस्था करने के दिए गए। आदेश के 24 घंटे के भीतर ही भोपाल नगर निगम ने रेल्वे स्टेशन प्लेटफार्म नंबर 06 पर 50 पलंग, बिस्तरों सहित रैन बसेरा बनाकर प्रारंभ कर दिया है। रैन बसेरा में रात्रि विश्राम करने वाले नागरिकों को पलंग, गद्दे, तकिया, कम्बल, प्रकाश व्यवस्था, पानी तथा दीनदयाल रसोई से भोजन की व्यवस्था सहित सभी आवश्यक सुविधाएं, चलित शौचालय की व्यवस्था, डस्टबिन, अलाव, गमले, सैनेटाइजर, मास्क उपलब्ध कराए गए हैं।
इसके साथ ही 07 कर्मचारियों की 24 घंटे डियूटी भी लगाई गई है। निगम आयुक्त के वी एस चौधरी ने आज शाम रैन बसेरे का निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा रैन बसेरे को व्यवस्थित ढंग से संचालित करने और नागरिकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो, यह सुनिश्चित करने के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्त एम पी सिंह भी मौजूद थे।...////...