शिवराज ने एयर मिसाइल के सफल परीक्षण पर दी बधाई
24-Jun-2022 10:41 PM 2084
भोपाल, 24 जून (AGENCY) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वर्टिकल लॉन्च शॉर्ट सरफेस टू एयर मिसाइल (वीएल-एसआरएसएएम) के सफल परीक्षण पर रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन के वैज्ञानिकों और भारतीय नौसेना को बधाई और शुभकामनाएँ दी हैं। श्री चौहान ने कहा है कि मोदी सरकार के नेतृत्व और हमारे वैज्ञानिकों की योग्यता से देश की सुरक्षा उपकरणों में निरंतर वृद्धि हो रही है। यह आत्म-निर्भर भारत के संकल्प को पूरा करने के लिए उठाया गया महत्वपूर्ण और अनुकरणीय कदम है। श्री चौहान ने कहा कि इस अत्याधुनिक मिसाइल से भारत की रक्षा क्षमता को मजबूती तो मिलेगी ही, साथ ही भारतीय नौसेना की ताकत में भी वृद्धि होगी। उन्होंने कहा कि नया वीएल-एसआरएसएएम सीमा पर विभिन्न हवाई खतरों को बेअसर कर भारतीय आसमान को अधिक सुरक्षा प्रदान करेगा।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^