शूटिंग रेंज की हालत सुधारने के लिए यूपीओए ने की योगी से अपील
27-Sep-2021 09:23 PM 2350
लखनऊ 27 सितम्बर (AGENCY) उत्तर प्रदेश ओलंपिक संघ (यूपीओए) के महासचिव आनन्देश्वर पाण्डेय ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लखनऊ के नादरगंज क्षेत्र में स्थित शूटिंग रेंज के कायाकल्प की अपील की है। डा पाण्डेय नादरगंज स्थित शूटिंग रेंज में राज्य निशानेबाजी प्रतियोगिता का उद्घाटन करने गए थे। उन्होंने कहा कि कानपुर रोड से शूटिंग रेंज वाली सड़क पर इतने गड्ढे हैं कि उस पर चलना मुश्किल है। करीब चार किलोमीटर आगे मुख्यमार्ग से शूटिंग रेंज जाने के लिए डेढ़ किलोमीटर खड़ंजा बिछा है। इस सड़क पर चलते हुए शूटिंग रेंज तक पहुंचना किसी किले को फतह करने के बराबर है। उन्होंने बताया कि रास्ते में कई गाड़ियां फंसी थीं। निशानेबाज कीचड़ वाली सड़क पर पैदल चलते हुए शूटिंग रेंज तक पहुंचे।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^