श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए कुंभ वेबऐप पेश
15-Jan-2025 08:13 PM 7649
नयी दिल्ली 15 जनवरी (संवाददाता) महाकुंभ 2025 मेले में स्थान खोजने में श्रद्धालुओं की मदद और उन्हें समृद्धशाली अनुभव प्रदान करने के लिए एसरी इंडिया ने कुंभलोकेटर डॉट एसरी डॉटइन नाम से एक वेबऐप लांच किया है। कंपनी ने आज यहां जारी बयान में कहा कि यह वेबऐप हिंदी और अंग्रेजी में उपलब्ध है। जीआईएस आधारित यह वेबऐप मेला में ठहरने, स्नान घाटों, पार्किंग, सड़कों (लाइव ट्रैफिक के साथ), मौसम अपडेट, प्रवेश और निकासी बिंदुओं, खोया पाया केंद्रों, ई रिक्शा स्टैंड, पुलिस थानों, अग्निशमन केंद्रों, अस्पतालों आदि के बारे में सूचना उपलब्ध कराता है। महाकुंभ मेला प्रयागराज में 26 फरवरी, 2025 तक आयोजित किया जा रहा है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^