श्रद्धालुओं से भरा ट्रक पलटने से दो लोगों की मौत
21-Mar-2022 04:57 PM 2349
शिमला, 21 मार्च (AGENCY) हिमाचल प्रदेश में साेमवार सुबह ऊना जिला के पंजौहा गांव में श्रद्धालुओं से भरा एक ट्रक पलटने से एक महिला सहित दो लोगों की मौत हो गयी तथा अन्य 30 घायल हो गये । पुलिस ने आज यहां बताया कि पंजाब के तरनतारन जिले के श्रद्धालु ट्रक से बाबा बड़भाग सिंह होला मोहल्ला मनाकर मेले से वापस लौट रहे थे। इसी बीच अंब के समीप पंजौहा गांव में ट्रक पलट गया। हादसे में दो लोगों की मौत हो गयी तथा अन्य 30 घायल हो गये । स्थानीय लोग, प्रशासन, और पुलिस राहत कार्य में जुट गए। पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान तरनतारन के जगतार सिंह और राजकौर के रूप में हुई है। उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने हादसे की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि घायलों का इलाज सिविल अस्पताल अंब में चल रहा है। मेला शुरू होने से पहले मालवाहक वाहनों में यात्रियों को लाने और ले जाने में पूर्ण प्रतिबंध लगाया है, लेकिन प्रदेश की सीमाओं पर दूर-दराज क्षेत्रों से सैंकड़ों की तादाद में इन वाहनों में श्रद्धालु आ रहे हैं। ऊना पुलिस ट्रकों से आने वाले श्रद्धालुओं को रोकने में नाकाम साबित हो रही है। पुलिस अधिकारी और यातायात कर्मी इसे रोकने के लिए कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। महज कुछ सौ रुपए का जुर्माना कर मौत की इस सवारी को कानूनी मान्यता दी जा रही है। ट्रकों और ट्रालियों में लकड़ी के फट्टे लगाकर इनको डबल डक्कर बनाया जा रहा है और इसमें श्रद्धालुओं को भेड़-बकरियों की तरह जा रहा है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^