29-Mar-2022 11:52 PM
1555
लखनऊ 29 मार्च (AGENCY) केन्द्र सरकार की निजीकरण की नीतियों,वेतन विसंगति और पेंशन बहाली समेत तमाम मुद्दों को लेकर श्रमिक संगठनों की राष्ट्रव्यापी हड़ताल का उत्तर प्रदेश में दूसरे दिन भी मिला जुला असर दिखायी पड़ा।
राजधानी लखनऊ में सैकड़ों की संख्या में बिजली कर्मियों ने प्रदर्शन किया वहीं बैंक कर्मियों ने कार्य का बहिष्कार कर शाखाओं के बाहर प्रदर्शन किया। प्रदेश के सभी ऊर्जा निगमों के तमाम बिजली कर्मचारियों, जूनियर इंजीनियरों एवं अभियन्ताओं ने दूसरे दिन भी पूरे प्रदेश में कार्य बहिष्कार किया एवं विरोध सभायें कर जोरदार प्रदर्शन किया। अनपरा, ओबरा, पारीछा, हरदुआगंज, वाराणसी, प्रयागराज, मिर्जापुर, मेरठ, आगरा, अलीगढ़, लखनऊ, कानपुर, बरेली, गोरखपुर, अयोध्या, देवीपाटन, बस्ती, सहारनपुर, गाजियाबाद, मुरादाबाद, नोएडा, बुलन्दशहर, मथुरा, झांसी, बांदा, चित्रकूट समेत सभी जनपद मुख्यालयों और परियोजनाओं पर विरोध प्रदर्शन किये गये। लखनऊ में मध्यांचल मुख्यालय पर जबरदस्त विरोध सभा हुई।
संघर्ष समिति के प्रमुख पदाधिकारियों ने संयुक्त बयान में कहा कि केंद्र सरकार निजीकरण की दृष्टि से इलेक्ट्रिसिटी (अमेंडमेंट) बिल 2021 को संसद में पारित कराने की कोशिश की जा रही है जिसका बिजली कर्मियों और बिजली उपभोक्ताओं पर व्यापक प्रतिगामी प्रभाव पड़ने वाला है। उन्होने आठ सूत्रीय मांगों के जरिये अपने विरोध का इजहार किया।
उधर, ऑल इंडिया बैंक एम्पलाइज एसोसिएशन ( एआईबीईए ) एवं आल इंडिया बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन ( एआईबीओए ) तथा बैंक कर्मचारी भारतीय संघ ( बीई एफआई ) के आवाहन पर बैंक कर्मियों ने निजीकरण के विरोध, पुरानी पेंशन बहाली, नई भर्तियां करने, आउटसोर्सिंग बंद कराने, जमा राशि पर ब्याज बढ़ाने, ग्राहकों पर उच्च सेवा शुल्क पर रोक लगाने, एनपीए वसूली शुरू कराने आदि मांगों को लेकर हड़ताल की।
बैंक कर्मियों ने इंडियन बैंक मुख्यालय हजरतगंज (पूर्व इलाहाबाद बैंक), सेंट्रल बैंक हजरतगंज, यूनियन बैंक अलीगंज एवं केनरा बैंक गोमती नगर के सर्किल ऑफिस तथा पंजाब नेशनल बैंक जोनल ऑफिस के अतिरिक्त अपनी अपनी शाखाओं के बाहर जोरदार प्रदर्शन एवं सभा की।
यू.पी.बैंक इम्पलाइज यूनियन के प्रदेश उपाध्यक्ष दीप बाजपेई ने बताया कि सरकार हमारी मांगे नहीं मानती हैं तो हम लंबे संघर्ष के लिए बाध्य होंगे। बैंककर्मी तथा आम जनता हरहाल में सरकार को निजीकरण करने से रोकेंगे।सभा को अनेक बैंक कर्मी नेताओं ने संबोधित करते हुए मांगों के बारे में विस्तृत चर्चा की।...////...