श्रमिकों की मौत के मामले में सीएस, डीजीपी व जेडीए के अध्यक्ष को नोटिस
22-Nov-2022 09:07 PM 2315
नयी दिल्ली 22 नवंबर (संवाददाता) राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने राजस्थान के मुख्य सचिव (सीएस) और पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) तथा जयपुर विकास प्राधिकरण (जेडीए) के अध्यक्ष को नोटिस जारी कर सीवरेज कुएं में श्रमिकों की मौत के मामले में चार सप्ताह के भीतर रिपोर्ट मांगी है। एनएचआरसी ने एक बयान में कहा कि मुख्य सचिव को निर्देशित किया गया है कि आयोग द्वारा जारी एडवाइजरी को राजस्थान राज्य में लागू किया जा रहा है या नहीं, इसकी जानकारी दें। डीजीपी से मामले में दर्ज प्राथमिकी की वर्तमान स्थिति और जिम्मेदार अधिकारियों/एजेंसियों, खिलाफ की गई कार्रवाई के बारे में सूचित करने को कहा गया है।आयोग तीसरे पीड़ित के स्वास्थ्य की स्थिति भी जानना चाहेगा, जिसका कथित तौर पर एक अस्पताल में इलाज चल रहा है। जयपुर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष को संबंधित सेवा नियमों के तहत दोषी लोक सेवकों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई शुरू करने के बारे में एक रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए कहा गया है, जिसकी लापरवाही के कारण सुरक्षा उपकरण उपलब्ध नहीं कराने पर दो लोगों की जान चली गई। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सीवेज के रिसाव की शिकायत थी और पीड़ितों, जो चचेरे भाई थे, को कथित तौर पर उन्हें कोई सुरक्षा उपकरण प्रदान किए बिना कार्य में शामिल होने के लिए प्रतिनियुक्त किया गया था। कुआं कथित तौर पर 25 फीट गहरा है जिसमें पीड़ित काम करने के लिए घुसे थे और जब वे मेनलाइन के वाल्व को कसने की कोशिश कर रहे थे, तो यह टूट गया, जिसके परिणामस्वरूप सीवेज का कचरा अचानक बह गया जिससे कुएं में पानी भर गया और दोनों पीड़ित इसकी चपेट में आ गये। आयोग ने एक मीडिया रिपोर्ट का स्वत: संज्ञान लिया कि राजस्थान में 18 नवंबर को कलवाड़ क्षेत्र में जयपुर विकास प्राधिकरण के एक सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के 25 फीट गहरे कुएं में लीकिंग वाल्व की मरम्मत का काम करते समय दो मजदूरों की मौत हो गई। कथित तौर पर, उनके एक साथी को एक पुलिस अधिकारी ने कुएं में कूदकर सुरक्षित बाहर निकाल लिया। उन्होंने कहा कि उन्हें एक अस्पताल में चिकित्सा प्रदान की जा रही है।आयोग ने गंभीर चिंता व्यक्त की कि वह लगातार अधिकारियों से इस तरह के खतरनाक काम को मशीनों की मदद से करवाने के लिए जोर दे रहा है, लेकिन यह बिना सुरक्षात्मक उपकरण के मैन्युअल रूप से किया जा रहा है, जिसके परिणामस्वरूप देश के विभिन्न हिस्सों में लगभग दैनिक आधार पर जानमाल का नुकसान हो रहा है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^