18-Jun-2024 05:45 PM
1676
हंबनटोटा, 18 जून (संवाददाता) कविशा दिलहारी 20 रन देकर चार विकेट की शानदार गेंदबाजी और उसके बाद विश्मी गुणारत्ने (50) की अर्धशतकीय पारी की बदौलत श्रीलंका महिला टीम ने मंगलवार को वेस्टइंडीज महिला टीम को दूसरे एकदिवसीय मुकाबले में पांच विकेट से हरा दिया है।
आज महिंदा राजपक्षे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में वेस्टइंडीज की महिला टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने तीसरे ही ओवर में शबिका गजनबी (शून्य) का विकेट गवां दिया। श्रीलंकाई गेंदबाजी के आगे वेस्टइंडीज की टीम का कोई भी बल्लेबाज टिक नहीं सका। 54 के स्कोर पर वेस्टइंडीज ने अपने छह महत्वपूर्ण विकेट गवां दिये थे। कप्तान शेमाइन कैम्पबेले (9), स्टेफनी टेलो (1), रशदा विलियम्स (24) चिनेल हेनरी (7), चेडियन नेशन (12) रन बनाकर आउट हुई। इसके बाद आलियाह एलीने और एफी फ्लेचर ने पारी संभालने का प्रयास किया। दोनों बल्लेबाजों ने सातवें विकेट लिये 28 रन जोड़े और दोनों ने 16-16 रन का योगदान दिया। जैदा जेम्स (5) और शमिलिया कॉनेल (शून्य) पर आउट हुई। श्रीलंका की कविशा दिलहारी और अन्य गेंदबाजों के कहर के आगे वेस्टइंडीज की टीम 31 ओवर में 92 रन पर सिमट गई।...////...