16-Jul-2022 09:27 PM
6473
कोलंबो, 16 जुलाई (AGENCY) भीषण आर्थिक संकट का सामना कर रहे श्रीलंका में श्रीलंका पोदुजाना पेरामुना (एसएलपीपी) के अध्यक्ष जी.एल. पेइरिस ने शनिवार को पार्टी महासचिव सागर करियावासाम से अगले सप्ताह होने वाले राष्ट्रपति पद के चुनाव को लेकर दिए गए उनके बयान पर स्पष्टीकरण मांगा है।
श्री पेइरिस ने श्री करियावासाम से छह सवालों को जवाब मांगा है, जिनमें उनसे पूछा गया है कि यह निर्णय किस अधिकार के तहत किया गया है, उन व्यक्तियों का नाम बताएं, जिन्होंने इस निर्णय को लेने में बैठक में भाग लिया, उन व्यक्तियों के चयन का आधार क्या है, यह बैठक किस स्थान पर, किस तिथि और समय पर हुयी, इस बैठक को लेकर जारी की गयी नोटिस की तारीख और समय सहित नोटिस से संबंधित विवरण, एसएलपीपी के गठन का प्रावधान, जिसके तहत यह कथित निर्णय लिया गया है।
उन्होंने कहा कि चूंकि एसएलपीपी का एक उम्मीदवार राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव लड़ने के लिए खड़ा हुआ है, इसलिए पार्टी के उम्मीदवार का समर्थन किया जाना चाहिए न कि बाहरी उम्मीदवार का।
उल्लेखनीय है कि श्रीलंका में नए राष्ट्रपति के चुनाव करने के लिए 20 जुलाई को संसदीय मतदान होना है।...////...