श्रीलंका ने विंडीज को 20 रन से हराया, जीत के साथ समाप्त किया विश्व कप अभियान
04-Nov-2021 11:56 PM 5457
अबू धाबी, 04 नवम्बर (AGENCY) चरित असालंका (68) और पथुन निसंका (51) के शानदार अर्धशतकों से श्रीलंका ने वेस्ट इंडीज को आईसीसी टी 20 विश्व कप के ग्रुप एक मुकाबले में गुरूवार को 20 रन से पराजित कर जीत के साथ अपना विश्व कप अभियान समाप्त किया । श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में तीन विकेट पर 189 रन का मजबूत स्कोर बनाया और वेस्ट इंडीज को 20 ओवर में आठ विकेट पर 169 रन पर रोककर सम्मान बचाने वाली जीत हासिल की। श्रीलंका की पांच मैचों में यह दूसरी जीत रही जबकि पिछले चैंपियन वेस्ट इंडीज को चार मैचों में तीसरी हार का सामना करना पड़ा। विंडीज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। निसंका और कुशल परेरा ने पहले विकेट के लिए 42 रन जोड़े। परेरा ने 21 गेंदों पर 29 रन में दो चौके और एक छक्का लगाया। परेरा को आंद्रे रसेल ने अपनी ही गेंद पर कैच किया। निसंका ने फिर असालंका के साथ दूसरे विकेट के लिए 91 रन जोड़े। निसंका 41 गेंदों पर पांच चौकों की मदद से 51 रन बनाकर ड्वेन ब्रावो का शिकार बने। असालंका ने 41 गेंदों पर 68 रन में आठ चौके और एक छक्का लगाया। कप्तान दासुन शनाका ने 14 गेंदों पर नाबाद 25 रन में दो चौके और एक छक्का लगाया। विंडीज की तरफ से रसेल ने 33 रन देकर दो विकेट हासिल किये जबकि ब्रावो को 42 रन पर एक विकेट मिला। लक्ष्य का पीछा करते हुए विंडीज की तरफ से निकोलस पूरन और शिमरॉन हेत्माएर ही दहाई की संख्या में पहुंच सके जबकि बाकी बल्लेबाजों ने ख़ासा निराश किया। पूरन ने 34 गेंदों पर 46 रन में छह चौके और एक छक्का लगाया। हेत्माएर ने एकतरफा संघर्ष करते हुए 54 गेंदों में आठ चौकों और चार छक्कों की मदद से आतिशी नाबाद 81 रन बनाये लेकिन वह अपनी इस पारी से विंडीज की हार का अंतर ही कम कर पाए। हेत्माएर ने अकील हुसैन के साथ नौंवें विकेट के लिए 38 रन की साझेदारी की जिसमें अकील का योगदान मात्र एक रन का रहा। कप्तान कीरोन पोलार्ड हसारंगा की पहली गेंद पर बोल्ड हुए। इन दोनों को छोड़कर अन्य कोई बल्लेबाज दहाई की संख्या में पहुंचने में कामयाब नहीं रहा। श्रीलंका की तरफ से बिनुरा फर्नांडो, चमिका करुणारत्ने और हसारंगा ने दो-दो विकेट हासिल किये। असालंका को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^