श्रीनगर ग्रेनेड हमले के दो आरोपी गिरफ्तार
08-Mar-2022 11:26 PM 7369
श्रीनगर 08 मार्च (AGENCY) जम्मू-कश्मीर पुलिस ने श्रीनगर के एक व्यस्त बाजार में कथित तौर पर हथगोला फेंकने के आरोप में मंगलवार को दो लोगों को गिरफ्तार किया है। रविवार को हुए इस हमले में एक छात्रा सहित दो नागरिकों की मौत हो गई और 36 अन्य घायल हो गए थे। दोनों आरोपियों की पहचान खानयार के कुलीपोरा निवासी मोहम्मद बारिक और फाजिल नबी के रूप में हुई है। इस ग्रेनेड हमले में इस्तेमाल हुए दोपहिया वाहन को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है। विस्फोट के तुरंत बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, श्रीनगर राकेश बलवाल ने मामले की जांच के लिए दक्षिण शहर के एसपी लक्ष्य शर्मा के नेतृत्व में एक विशेष जांच दल का गठन किया। एसआईटी ने जांच के आधुनिक साधनों और सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरापियों का पता लगाया। कुछ चश्मदीदों से पूछताछ के बाद एसआईटी दोनों आरोपियों की पहचान करने में सफल रही। पुलिस ने कहा,"दोनों आरोपी बिना नंबर प्लेट वाले दोपहिया वाहन पर इस अपराध को अंजाम देने आए और वारदात को अंजाम देकर उसी वाहन पर सवार होकर फरार हो गए। श्रीनगर शहर में सीसीटीवी की कड़ी पड़ताल के बाद पता चला कि दोनों आरोपी खानयार की तरफ भागे हैं।" इसके बाद खानयार से बारिक को और उससे पूछताछ के आधार पर फाजिल को गिरफ्तार कर लिया गया।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^