श्रीनगर के संडे मार्केट में ग्रेनेड हमला,11 लोग घायल
03-Nov-2024 06:41 PM 3215
श्रीनगर 03 नवंबर (संवाददाता) श्रीनगर में टूरिस्ट रिसेप्शन सेंटर (टीआरसी) के पास भीड़भाड़ वाले संडे मार्केट में रविवार को आतंकवादियों के ग्रेनेड हमले में कम से कम 11 नागरिक घायल हो गए। अधिकारियों ने यहां यह जानकारी दी। इस बीच जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने इस हमले को ‘बेहद परेशान करने वाला’ बताया। अधिकारियों ने बताया कि ग्रेनेड श्रीनगर में टीआरसी के पास संडे मार्केट में तैनात सुरक्षा बलों को निशाना बनाकर फेंका गया था, जो चूक गया और सड़क पर फट गया। जिससे 11 पैदल यात्री घायल हो गए। विस्फोट के बाद अफरातफरी मच गई और दुकानदार छिपने के लिए इधर-उधर भागने लगे। घायलों को इलाज के लिए श्री महाराजा हरि सिंह अस्पताल (एसएमएचएस) में भर्ती कराया गया है। एसएमएचएस अस्पताल के एक डॉक्टर ने बताया,“घायलों में नौ पुरुष और दो महिलाएं हैं, जिनकी हालत फिलहाल स्थिर है।” घटना के तुरंत बाद पुलिस और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों ने हमले के लिए जिम्मेदार लोगों का पता लगाने के लिए इलाके की घेराबंदी कर दी। इस बीच, पुलिस के एक बयान में कहा गया है कि कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) वी के बिरदी ने एसएमएचएस अस्पताल में घायल नागरिकों से मुलाकात की और उनका हालचाल जाना। बयान में कहा गया है,“टीआरसी के पास हुए विस्फोट में कम से कम11 लोग घायल हो गए। सभी की हालत फिलहाल स्थिर है।” आईजीपी ने पीड़ितों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की और आश्वासन दिया कि इस अपराध के दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। यह ग्रेनेड हमला लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े एक वरिष्ठ पाकिस्तानी आतंकवादी कमांडर उस्मान लश्करी उर्फ ​​छोटा वलीद के श्रीनगर के पुराने शहर में सुरक्षा बलों द्वारा मारे जाने के एक दिन बाद हुआ। ग्रेनेड हमले की व्यापक रूप से निंदा की गई है। श्री अब्दुल्ला ने कहा,“पिछले कुछ दिनों से घाटी के कुछ हिस्सों में हमलों और मुठभेड़ों की खबरें सुर्खियों में छाई हुई हैं। श्रीनगर के ‘संडे मार्केट’ में निर्दोष दुकानदारों पर ग्रेनेड हमले की आज की खबर बेहद परेशान करने वाली है। निर्दोष नागरिकों को निशाना बनाने का कोई औचित्य नहीं हो सकता” मुख्यमंत्री ने कहा,“सुरक्षा तंत्र को जल्द से जल्द हमलों को रोकने के लिए हर संभव प्रयास करना चाहिए ताकि लोग बिना किसी डर के अपना जीवन जी सकें।” जम्मू-कश्मीर प्रदेश कांग्रेस कमेटी (जेकेपीसीसी) के प्रमुख तारिक कर्रा ने ग्रेनेड हमले की निंदा करते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर पुलिस को ऐसे क्रूर और अमानवीय हमलों को रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाने चाहिए, ताकि लोग स्वतंत्र रूप से और बिना किसी डर के घूम सकें। पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष एवं हंदवाड़ा के विधायक सज्जाद लोन ने कहा कि हिंसा का यह कृत्य, जिसका उद्देश्य डर पैदा करना और नुकसान पहुंचाना है। प्रत्येक नागरिक के लिए सुरक्षित और शांतिपूर्ण भविष्य की दिशा में काम करने के संकल्प को मजबूत करता है। उन्होंने कहा,“हम इस तरह के मूर्खतापूर्ण कृत्यों के खिलाफ एकजुट हैं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करते हैं।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^