13-Feb-2022 09:15 PM
6304
श्रीनगर, 13 फरवरी (AGENCY) केन्द्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में कोविड-19 सप्ताहांत प्रतिबंधों के हटाये जाने के बाद रविवार को पहली बार एक साथ ग्राहकों की चहलकदमी से यहां के ‘संडे मार्केट’ में रौनक वापस लौट आई।
पर्यटक स्वागत केंद्र (टीआरसी), रेजीडेंसी रोड, लाल चौक से सड़क का विस्तार, हरी सिंह हाई स्ट्रीट और बटमालू हरि सिंह हाई स्ट्रीट और बटमालू सहित सभी सार्वजनिक जगहों पर विक्रेताओं का गढ़ दिखाई दिया। दुकानदारों द्वारा अपने स्टालों पर दैनिक उपयोगी मूलभूत सामान उपलब्ध कराए जाने से भारी संख्या खरीददार खरीददारी करने पहुंचे।
करीब चार सप्ताह बाद ‘संडे मार्केट’ खुलने के बाद पुरुषों, महिलाओं और बच्चों सहित बड़ी संख्या में लोग खरीददारी करने पहुंचे।
उल्लेखनीय है कि कोरोना महामारी के बढ़ते प्रसार पर रोक लगाने के लिए अधिकारियों ने श्रीनगर का सार्वजनिक ‘संडे मार्केट’ के खोलने पर प्रतिबंध लगा दिया था। प्रशासन ने कोविड के बढ़ते मामलों को रोकने के लिए 15 जनवरी से सप्ताहांत लॉकडाउन लगा दिया था। कोरोना वायरस के मामलों में कमी आने के बाद छह फरवरी को सप्ताहांत प्रतिबंध हटा लिया गया था।...////...